वहमों गुमान से दूर दूर ,यकीन की हद के पास पास,दिल को भरम ये हो गया कि ……..जी नहीं मैं ये अचानक सिलसिला की बात नहीं कर रही हूँ .वरन ना जाने क्यों जोर्डन और हीर का प्रेम देख ये पंक्तियाँ स्मरण हो आईं. जोर्डन जो हीर से प्यार करना चाहता है सिर्फ इसलिए क्योंकि हीर दिल तोड़ने वाली मशीन है और उसे अपना दिल तुडवाना है क्योंकि बिना दिल टूटे हुए संगीत की झंकार नहीं निकल सकती.पर ना जाने कब ये प्यार उनकी रूह में बसता जाता है, दिल कतरा कतरा पिघलता जाता है, हर सीमा से परे, हर जरुरत से दूर, रूह से रूह का रिश्ता.
रूहानी प्यार “रॉक स्टार”
बहुत समय बाद कल सिनेमा हॉल पर जाकर एक फिल्म देखी .हालाँकि इतनी ठण्ड में गर्म लिहाफ से निकल रणवीर कपूर की फिल्म देखने जाना मुझे नागवार गुजर रहा था परन्तु इम्तिआज अली का नाम और फिल्म के गीत मुझे सिनेमा की तरफ ठेल रहे थे.यूँ फिल्म शुरू होने तक यही लगता रहा कि कहीं पैसे ना बर्बाद हो जाएँ.परन्तु शुक्रिया इम्तियाज अली साहब का ऐसा कोई भी पछतावा हमें नहीं हुआ बल्कि बड़े समय बाद एक अच्छी फिल्म देखी तो सोचा आपके साथ भी बाँट ली जाये.
चलिए अब बात करते हैं रॉक स्टार की, एक ऐसी फिल्म जिसे देखते आप स्क्रीन पर हैं. पर एहसास होता है एक क्लासिक उपन्यास पढने का.जैसे एक एक दृश्य एक एक पन्ने की तरह पलटता जाता है और आपके मन में प्रवेश करता जाता है.एक गंभीर कहानी की और बढ़ती फिल्म रोचक और चुस्त संवादों की वजह से कहीं बोझिल नहीं होती.हाँ अंत आते आते एक बार को लगने लगता है. अरे ये क्या…फिर वही लैला मजनू की कहानी, वही एक दुसरे की बाँहों में दम तोड़ते प्रेमी फिर वही नाटकीय अंत ?..लेकिन नहीं.. यहाँ एक बार फिर कहानीकार बाजी मार ले जाता है और एक बहुत ही तार्किक और अलग मोड़ पर कहानी का समापन होता है.
यूँ सफ़ेद चादर के अन्दर हीर और जोर्डन का एक अलग दुनिया में मिलने का बिम्ब अनोखा है और बेहद प्रभावशाली है.
जोर्डन की भूमिका के साथ रणवीर कपूर ने अपनी क्षमता से बढ़कर न्याय किया है .कहीं यह एहसास नहीं होता कि इसकी जगह कोई और होता तो शायद बेहतर होता.रणवीर कपूर ने बेफिकर दीवानगी और रूहानी मोहब्बत को बहुत ही शिद्दत से निभाया है और कहीं भी अपने पिता ऋषि कपूर के मजनू वाले किरदार की छाप उसमें नजर नहीं आती.
वहीँ हीर के तौर पर नर्गिस फकीरी बला की खूबसूरत लगीं हैं. इतनी कि हाथ ना लगना, मैली हो जाएगी.हो भी क्यों ना आखिर किंग फिशर के कलेंडर से निकली हैं. यूँ संवाद अदायगी में, और हीर के किरदार के साथ न्याय करने में उन्नीस सी साबित होती प्रतीत होती हैं. पर अपनी खूबसूरती के बल पर इन सारी कमियों को नर्गिस ढांप ले जाती हैं.फिल्म के बाकी पात्र भी अपनी अपनी भूमिका में उपयुक्त लगते हैं.
फिल्म में कहानी के अलावा एक और बेहद मजबूत पक्ष है – फिल्म का गीत संगीत – सभी गीत बेहद खूबसूरत हैं “तुम हो पास मेरे”, और “नादान परिंदे” ..जैसे गीत जिन्हें सुन- देख कर अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि इनके बोल ज्यादा बेहतर हैं या सुर? फिल्मांकन ज्यादा आकर्षक है या गायकी ?
वहीँ खूबसूरत दृश्यों को कैमरे में उतारने में कैमरा मेन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी..कश्मीर की अप्रतिम वादियाँ हो या प्राग का धुला धुला सा प्राकृतिक सौन्दर्य सभी जैसे छन -छन कर कैमरे में समाता गया है.
उस पर किरदारों के लिबास पर भी खासी मेहनत की गई है. दिल्ली के स्टीफंस कॉलेज में पढने वाली हीर और कश्मीरी पंडित की बेटी हीर के लिबासों में बेहतरीन तालमेल बैठाया गया है. कश्मीरी फिरन में लिपटी हीर के लिबासों में २००९ के किंगफिशर कैलेंडर की नर्गिस की छवि को भुनाने की कतई कोशिश नहीं की गई है.
कुल मिलाकर रणवीर कपूर के ना चाहने वालों के लिए भी. रॉक स्टार एक must watch फिल्म है.
हिंदी सिनेमा के इस दौर में जहाँ फिल्म में कहानी के नाम पर रेशेसन आया हुआ है ,इम्तियाज अली ने एक मास्टर पीस बनाया है और वे निसंदेह बहुत सी बधाई और हिंदी फिल्म दर्शकों की तरफ के एक बड़े वाले थैंक्स के हक़दार हैं.
आपकी इस समीक्षा को पढ़ने के बाद… अब यह फिल्म ज़रूर देखेंगे!
देखें कब अवसर मिलता है:)
वाह ..आपकी इस रोचक लेखन शैली ने उत्सुक कर दिया है इस फिल्म को देखने के लिए ..।
अब तक नहीं देखी… पर आपके रोचक वर्णन के बाद फिल्म को देखने की इच्छा जग गई है।
आभार….
इसे ही तो कहते है बेहतरीन फिल्मों का जादू कौन कहता है, कि आज कल की फिल्में हमेशा या ज्यादा तर गलत शिक्षा ही देतीं हैं। मुझे फिल्मों का बहुत शौक है और मेरा मानना यह की फिल्में ही असल माध्यम है जो ज़िंदगी को और भी करीब से रूबरू करती है। अब आपने इतनी तारीफ करदी है। कि अब तो देखना ही पड़ेगी 🙂
आपकी इस समीक्षा को पढ़ने के बाद… अब यह फिल्म ज़रूर देखेंगे!
बहुत बहुत धन्यवाद शिखा जी … अब बेफिक्र हो देखेंगे … 😉
jald hi dekhungi …
shikha ji
bahut hi behatar tareeke se film ki samikxha ki hai aapne.
vaise main filmo ki jyaada shoukeen nahi hunpar aapki lekhni ne ek jaadu sa kaam kiya hai.
bahut bahut hi achhi prastuti
hardik badhai
poonam
हाल तक खींचकर तो हमें भी इम्तियाज का नाम ही ले गयी थी, लेकिन रणबीर के अभिनय ने अभिभूत कर लिया…इतने की कल्पना नहीं थी रणबीर से…
नर्गिस की संवाद अदायगी अखरी, सुन्दरता ने बहुत प्रभावित नहीं किया पर हाँ, किरदार में वह जंच रही थी… बड़ा नेचुरल सा फ्लो था कहानी का..दिल को छू गया.
रहमान जी से बड़ी शिकायत रहती है…उनके गीत के बोल कम से कम हॉल में तो सुनने पर बिलकुल ही पल्ले नहीं पड़ते..बाद में एकदम से कान में लगाकर ध्यान से सुनने पर कुछ स्पष्ट हो पाते हैं..यदि इसपर वे ध्यान दे दें,तो क्या बात हो…
प्रेम तब पूर्ण होता है जब प्रियतम को बाहर नहीं अपने ह्रदय में हर पल व्यक्ति पाने लगता है, यह निष्कर्ष ,बड़ा ही अच्छा लगा..
कुल मिलाकर कहूँ तो बहुत ही बढ़िया फिल्म…
अभी कल ही देखी यह रूहानी पिक्चर ..और नशा अभी तक उतरा नहीं इसका ….सही में एक क्लासिक उपन्यास की तरह है और गाने तुम हो पास मेरे …..अभी तक चलता जा रहा है .जहन में ….बहुत अच्छा लिखा आपने ….
फिल्म के बारे में इतनी अच्छी अच्छी बातें पढने के बाद तो लग रहा है कि देखी जाये ये फिल्म …
बढ़िया समीक्षा कि है ..जो कुछ बची थी वो रंजना जी ने कर दी ..
रोचक प्रस्तुतिकरण ..
आपकी पोस्ट की खबर हमने ली है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर – पधारें – और डालें एक नज़र – १ दिन बाल दिवस – ३६४ दिन भाड़ में जाओ दिवस – ब्लॉग बुलेटिन
इतनी रोचकता से कहा है कि लगता है अब देखनी पडेगी।
लगता है काफी समय के बाद एक सुंदर फिल्म देखने को मिलेगी. जरूर देखूंगी.
अरे वाह मैंने सोचा कहानी लिखी होगी आपने किसी रूहानी चलचित्र की . समीक्षा लिखने की आपकी मेडेन पहल जोरदार रही . मेरे जैसे बहुत ही कम सिनेमा देखने वाले की इच्छा भी बलवती हुई .
This comment has been removed by the author.
कई दिनों से ताक में हूँ,अब आपने अच्छी समीक्षा लिखी है तो जल्दी देखनी होगी.
रहमान का संगीत पहले से लोकप्रिय हो रहा है, प्रोमो में नर्गिस बला की खूबसूरत दिख रही हैं, लगता है BOLLYWOOD को एक और कटरीना कैफ मिल जायेंगी. रणबीर पर फिल्म देखने के बाद comment करूँगा .
वर्णन भी रूहानी है!!
kash iske post ke badle do movie ke ticket de dete…dekh lete ham aur anju bhi:)
ab to khud ke paise lagane honge… jab Shikha ne kaha hai ahchchhi movie to achchhi hi hogi:)))))
अब तो देखना ही पड़ेगी
main filme kam dekhti hoon lekin aapki yah sameeksha padhkar jaroor dekhne jaaungi.aabhar.
आपकी इस समीक्षा को पढ़ने के बाद.. अब तो देखना ही होगा….
उत्कृष्ट फिल्म समीक्षा |
अब तो देखनी पड़ेगी।
आपकी सिफारिश पर अब हम कहाँ इसे छोड़ने वाले हैं !:)
मुझे फ़िल्में देखने में देर लगती है… इसलिए बिना पढ़े कमेन्ट कर रहा हूँ… इम्तियाज़ अली ने परदे पर दिखाए जाने वाले प्यार को एक नयी परिभाषा दी है… जब वी मेट, लव-आजकल, और अब रॉक-स्टार… देखता हूँ!!
आप तो ग़ज़ब की समीक्षा लिखती हैं।
आप फ़िल्में देखने का सिलसिला बढ़ाइए। हमें फ़िल्म देखने की ज़रूरत ही नहीं रहेगी।
फ़िल्म की समीक्षा फ़िल्म देखने को प्रेरित कर रही है। यही इस समीक्षा की सफलता है। एक बात और अच्छी लगी कि आपने इस फ़िल्म के अनेक पहलुओं की बड़ी सूक्ष्मता से पड़ताल की है।
@ सलिल भाई की टिप्पणी
से पता चला कि जब वी मेट, लव-आजकल, भी इन्हीं सज्जन की फ़िल्म है। ये दोनों फ़िल्में तो देखी हुई लगती है। अच्छी भी लगी थी।
तो अब तो यह फ़िल्म देखना बनता ही है।
फिल्म देखी है, अच्छी लगी….. सुंदर समीक्षा प्रस्तुत की आपने…..
होसला अफजाई का शुक्रिया मनोज जी ! लिखती तो नहीं हूँ ..यह पहली कोशिश है .वह भी समीक्षा है या क्या ..पता नहीं बस अपने मन की बात आप लोगों तक पहुँचाने का मन था.
Behad jaandaar shaili hai aapkee….film dekhne ko majboor kar rahee hai!
abhi humne to nahi dekhi hai .ab to jana banta hai aap thand me lihaf se nikal kar gai hai to hum bhi jarur jayenge
aap ke likhne ki ada ke to hum pahle se hi kayal hai
rachana
फिल्म में किसने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया किसने नहीं, कौन किस्से आगे निकाल गया कौन किससे पीछे ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तय है कि इस समीक्षा में शिखा जी तमाम पेशेवर समीक्षकों से आगे निकाल गयी हैं. ज़माने के बाद इतनी ज्वलंत और लाइव समीक्षा पढ़ने को मिला. इस विधा में भी महारत हासिल कर ली लेखिका ने अपने पहले ही प्रयास में. सुन्दर.
पंकज झा.
देखना ही पड़ेगी अब तो रॉक स्टार…इतना कुछ पढ़ लेने के बाद!!
देखना ही पड़ेगी अब तो रॉक स्टार…इतना कुछ पढ़ लेने के बाद!!
शिखा जी 'रॉकस्टार' की सूक्ष्म और बेहद कुशल पड़ताल के लिए बधाई । मैंने काफ़ी अर्से बाद इतनी प्रभावशाली फिल्म देखी । अभिनय फ़िल्मांकन गीत-संगीत आदि सभी अनिवार्य घटकों पर गहराई से गौर करने के बाद परिमार्जित समीक्षण किया है आपने । जो इस फ़िल्म को देख चुके हैं वे अवश्य ही आपसे सहमत होंगे कि यह एक श्रेष्ठ फ़िल्म है, जिन्होंने अभी यह मूवी नहीं देखी है उनके लिए आपका विश्लेषण उनके आनन्द को द्विगुणित करनेवाला ठहरेगा इसमें संशय नहीं है !
इम्तियाज़ की फिल्मों की उत्सुकता होती है ,आपकी समीक्षा फिल्म देखने के लिए और भी आकर्षित कर रही है!
शिखा जी, बहुत ही सधी हुयी और सुन्दर भाषा में लिखी गयी समीक्षा पढ़ कर मन खुश हो गया .. एक-एक विवरण एकदम नपा-तुला.. न कुछ कम-न कुछ जादा.. फिल्म से क्या अपेक्षित है यह जानकर फिल्म देखने में जादा मजा आता है. और इसमें अपने हमारी मदद कर दी… आपका बहुत बहुत धन्यवाद…
मंजु
ऐसा है, तो फिर देख आते हैं 🙂 🙂 🙂
फिल्म का नाम और रणबीर कपूर दोनों की आकर्षित नहीं कर रहे थे लेकिन जब आपने प्रसंशा की है तो विचार बनाएंगे।
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर भी की गई है!
यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।
बालदिवस की शुभकामनाएँ!
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर भी की गई है!
यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।
बालदिवस की शुभकामनाएँ!
अब तक नहीं देखी… पर आपके रोचक वर्णन के बाद फिल्म को देखने की इच्छा जग गई है।
BEHTAR SMIKCHHA HAI
वैसे तो मैं फिल्म ना के बराबर देखता हूँ छः महीने में एक लेकिन ऐसा संयोग बना की रा-१ देखने गए थे और देखा रॉकस्टार क्यूंकि रा-१ उस सिनेमा से हट चुकी थी ।
बहरहाल ये सच है फिल्म ना सिर्फ बहुत अलग है बल्कि दुखद अंत के बावजूद बहुत सफल है ।
और गाने इतने अलग नन्हे परिंदे और साडा हक तो ग़ज़ब के हैं ।
इन गानों की पंक्तियाँ ऐसी हैं की गाने की जगह उन्हें ही सुनने का मन करता है इतनी सूफियाना और सच्ची बात कही गयी है।
लेकिन रहमान साहब के संगीत ने भी कमाल ढाया है । बहुत समय बाद एक अच्छी फिल्म ।
मुझे जो सबसे ज्यादा अच्छी चीज़ लगी वो फिल्म का सन्देश प्रधान होना ।
मैं फिल्म को रूहानी प्यार के नज़रिए से उतना नहीं देखता जितना की कहानी से मिले सन्देश से ।
कई संदेशों में सबसे अच्छा सन्देश मुझे ये लगा की व्यक्ति को आज़ाद विचारों का होना चाहिए व अपनी मौलिकता के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए ।
असल आनंद और उन्नति व्यक्ति की स्वयं की मौलिकता में है की वो कितना genuine है । जैसे रणवीर उर्फ़ जोर्डन ने अपनी मौलिकता बनाये रखी ।
शिखा जी ..जिस तरफ आपकी कलाम का रुख हो जाए …संगीत तो वैसे ही बहने लगता है ..आप से पहले दो और लोगों से इसकी तारीफ सुन चुका था ..अब किस बात कि देर जितनी जल्दी संभव हो इसको देखना है बस !
शुक्रिया आपका गर्म से लिहाफ से निकल कर हाल तक जाने के लिए 🙂
हर सीमा से परे, हर जरुरत से दूर,
रूह से रूह का रिश्ता…
फिल्म समीक्षा में छलकती आधिकारिकता
चकित करे.
फिल्म देखी नहीं है…पर तुम्हारी 'यह' कैफियत हमें भी छुए,
वैसी ही कुछ बात फिल्म देखते समय मन में रहेगी…
मुझे कुछ खास पसंद नहीं आई यह फिल्म…फर्स्ट हाफ मस्त बन पड़ी है लेकिन बाद का पसंद नहीं आया…
अ इस समीक्षा के बाद तो जाना ही पड़ेगा फिल्म देखने … पैसे खर्च करवा के मानेंगी आप … इतनी रोचक शैली जो है आपके लिखने की ..
अच्छी समीक्षा… उत्सुकता जगाती हुई…
सादर आभार…
आपकी समीक्षा ने आपने एक और हुनर से बाकिफ करवा दिया ……बहुत सुंदर …..लगता है आप बहुत जानकारी रखती हैं इस विधा के विषय में भी …..!
बहुत सुन्दर समीक्षा ।
पत्नी जी तो पहले से ही पीछे पड़ी हैं देखने के लिए ।
Hi..
Hunar liye hain kitne baithe..
Ab tak kyon na hamen dikhe..
Koi samikshak bhi aisi na..
Shaili main taareef likhe..
Rang anuthe, bhav sumadhur..
Bhasha par adhikaar tera..
Nargis ke saundarya se tera..
Hruday chamatkrut hamen laga..
Jordan ki hai prem kahani..
Kahi, magar na batlaayi..
Logon ko yah film dikhane..
Ki lagta kasmen khayee..
Sab kaha par kahani na sunayi..ab pathak ke pass film dekhne ke alawa vikalp hi kya bachta hai bhala..so ab tak mile 53 tippaniyon main se sirf 4 ne film dekhi hai..baki sabhi aap sameeksha se abhibhoot hokar film dekhne pahunchenge..aur hum bhi unka anusaran karenge..es lihaaj se shriman Imtiaj ali jaise prabudh filmkaaron se anurodh hai ki wo aap jaise logon se apni filmon ki sameeksha karwayen jisse darshakon ko sahi jaankari mil sake..varna log humari tarah yahi sochte rah jayenge ki RA ONE jaisi film main etne paise lage kisme..jabki chhamakchhalo geet par nachne wale bechare dancers ko mirmata pure kapde tak nahi pahna paaya tha..:).
Barhaal behad sundar sameeksha.. Aappka ek aur rang dekhne ko mila..meri raai hai ki aap yahi kaary purnkalik karne lagen to achha rahega..
Shubhkamnaon sahit..
Deepak Shukla..
फिल्म समीक्षा … आपने तो हमें जोड़ लिया फिल्म देखने वालों की कतार में.. देखें अब कब देखने को मिलती है..
बहुत कुछ पठनीय है यहाँ आपके ब्लॉग पर-. लगता है इस अंजुमन में आना होगा बार बार.। मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है । धन्यवाद !
बहुत अच्छा लिखा आपने !!
बहुत बहुत बधाई आपको
अब आपको ब्लॉग को फोलो कर रहा हूँ तो आता रहूँगा आपकी रचनायो को पढने के लिए .
mere blog par aaye
manojbijnori12.blogspot.com
रॉक स्टार फिल्म की बड़ी खूबसूरती से समीक्षा की
लगता है फिल्म देखनी पडेगी ,…
मेरे पोस्ट में स्वागत है …
Aryaman kee mail se prapt tippni.
Aryaman chetas Pandey to me
show details 5:30 PM (2 minutes ago)
kal ek dost dekh ke aaya tha..aaj kah raha tha ki tujhe pasand nahin aayegi…lekin lagta hai ab to dekhni hi padegi…aapne kharcha karwa diya shikha di… 🙁 🙂
सुंदर तरीक़े से कही आपने अपनी बात.
अच्छी रचना |बधाई |रोचक है
आशा
आपकी किसी पोस्ट की चर्चा है … नयी पुरानी हलचल पर कल शनिवार 19-11-11 को | कृपया पधारें और अपने अमूल्य विचार ज़रूर दें…
लंबे समय के बाद हिंदी सिनेमा को रूमी और गालिब जैसे लेखकों को पढ़ने वाला निर्देशक मिला है। ऐसे समय में जब निर्देशक सिल्क स्मिता पर फिल्म बना रहे हैं। यह फिल्म जरूर अच्छी होगी। आपकी अच्छी समीक्षा के बाद इसे देखने की इच्छा और बढ़ गई है आभार।
देखते हैं फिल्म पोस्ट (में कही गई) जैसी है या नहीं.
सुन्दर विश्लेषण …
हम भी देखते हैं..
आपकी समीक्षा पढकर में भी फिल्म देखने चली गई ..सचमुच बहुत ही जनूनी प्रेम कथा लगी ..बहुत दिनों बाद ऐसी अच्छी प्रेम कहानी देखने को मिली …
मैने भी देखी है ये फिल्म और आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूँ…. कुछ अपने ब्लॉग पे भी इसकी दास्ताँ सुनाने की कोशिश की है…आपका स्वागत है मेरी नयी पोस्ट पे…
Wonderful site. Plenty of helpful info here. I am sending it to several pals ans additionally sharing in delicious. And of course, thank you for your sweat!
You are a very bright person!
Really enjoyed this blog post. Much obliged.