कौन कहता है कि युवा वर्ग किताबें (हिंदी) नहीं पढता ? यदि वह आपके लेखन से खुद को रिलेट कर पाता है तो अवश्य ही पढता है. पढता ही नहीं अपने व्यस्ततम जीवन से समय निकाल कर अपनी प्रतिक्रया भी आपको लिख भेजता है. हाँ शर्त यह है कि किताबें उसके पढने के लिए उपलब्ध तो हों.
आई आई टी कानपुर के एम् टेक के छात्र मनीष यादव ने कल ही “स्मृतियों में रूस” पढ़ी और यह विस्तृत समीक्षा मुझे लिख भेजी है. आप भी पढ़िए.
नई पीढी हिंदी की किताबें पढ़ती है यदि वह खुद को उससे कनेक्ट कर पाए.
‘स्मृतियों में रूस’ पढ़कर एक सुखद अनुभूति हुई. पढ़ाई के लिये घर से बाहर भेजे जाने वाले लड़के या लड़कियों के मनोभावों को बेहतर तरीके से वही लोग समझ सकते हैं जिन्हें स्वयं भी ‘कमसिन’ उम्र में घर से बाहर निकाल दिया गया हो. उनमें से अधिकतर ऐसे होते हैं जिन्हें बाहर की दुनिया का कोई अन्दाज़ा नहीं होता. शुरूआती दौर में उन्हें बाहर की दुनिया एक तरह से इन्सानी जंगल की तरह प्रतीत होती है, जिसमें जाकर वे शेर बनते हैं या गीदड़… यह उनके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है. किताब पढ़ते हुए भारतीय घरों की कॉमन सोच पर एक लम्बी मुस्कान आयी… जो अक्सर विदेश जाने वाले बच्चों के प्रति आ जाती है और उसकी प्रतिक्रिया में लेखिका ने जो सौगन्ध उठायी उसे पढ़कर हँसी भी आयी – रूस जाकर वोदका-शोदका नहीं लूँगी, पापा का विश्वास नहीं टूटने दूँगी… वगैरह. हमें भी जब घर निकाला मिला था तब हमने भी ऐसी ही एक सौगन्ध उठायी थी और जिसमें दीदी ने एक और चीज जोड़ दिया था – बेटा!! लड़कियों के चक्कर में भी बिल्कुल मत पड़ना… उनकी लत शराब से भी बुरी होती है.
मनुष्य एक सामजिक जानवर है, जो बिना सामूहीकरण के नहीं रह सकता. इस वाक्य को पढ़ते ही एक गुदगुदी सी हुई, जो लिखा भी इसी उद्देश्य से गया था. हमने भी इस तथ्य को बाहरी दुनिया में महसूस किया था और अपने एक मित्र सौरभ से जाहिर भी किया था. कुछ अति आत्मविश्वासी लोगों के झुंड में रहने से बेहतर अपनी स्वाधीनता होती है… ऐसे अति-आत्मविश्वासी जब झल्लाते हैं तब उनके मुख से “चाय दे दे मेरी माँ…” ही निकलता है. किताब पढ़ते हुए हमने भी पहली बार एक रूसी शब्द सीखा – खोचिश… मतलब चाहिये. रूसी आसान और अपनी सी ही भाषा है ऐसा लिखा देखकर रूसी सीखने की एक जिज्ञासा भी हुई.
साहब की बेटी अर्थात् लेखिका को आगे पढ़ते हुए यह समझा जा सकता है कि जिसका अहम् तगड़ा होता है वह थोड़ा रौब में होता है और डरते हुए भी निडर रहता है. जिसके कारण उसे जीवन में आने वाली कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है. वही चुनौतियाँ ही तो इन्सान को परिपक्व बनाती हैं. इनकी परिपक्वता उस सन्दर्भ से जाहिर होती है जब ट्रेन में एक रोमांटिक फिल्म शुरू हो गयी थी जिसका क्लाइमैक्स आने से पहले ही ये मुँह ढककर सो गयी थी.
किसी मुसीबत में कोई मनुष्य जब फरिश्ता बनकर आता है तब अनायास ही यह भावना भीतर आ जाती है कि जरूर हमने कभी अच्छे कर्म किये रहे होंगे या हमारे माता-पिता का आशीर्वाद होगा या फिर अब हमें भी दूसरों की मदद करनी चाहिये. अन्य देशों के सिविक सेन्स के बारे में पढ़ा था कि कैसे वे अपने देश को साफ सुथरा रखते हैं, शायद जापान के बारे में ज्यादा सुना था लेकिन रूस में भी लोग ऐसे होते हैं यह पहली बार पढ़ रहा था. पुस्तक के इस पड़ाव पर लेखिका सभ्य नागरिक बनने पर मजबूर हो रही थी.
अगले हिस्से पर आकर हमें आश्चर्य हुआ कि अन्तरिक्ष में सबसे पहले जाने वाले देश में दैनिक जरूरतों की ऐसी कमी थी और दूसरा आश्चर्य तब हुआ जब यह जाना कि रूसी लड़कियाँ मात्र टीशर्ट गिफ्ट करने से ही पट जाती हैं. लेकिन इस बात से कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि यह काम भारतीय लड़के करते हैं. सच ही लिखा है – लड़कियाँ तो होती ही इमोशनल फूल हैं, दुनिया में चाहे कहीं की भी हों. लेकिन कुछ लम्बी नाक वाली लड़कियाँ भी होती है जिनकी अपनी अलग शान होती है. भारत से जोड़े में आये लड़के लड़कियों का भाई-बहन बन जाना एक जबरदस्त हँसी का संचार करता है, माया जो न करा दे.
अक्सर अकड़ू स्वभाव और बोल्ड इमेज वाले नारियल से होते हैं ऐसा ज्यादातर मामलों में पाया जाता है, जिन्हें बाहर तो खूब हँसते-हँसाते हुए पाया जाता है लेकिन कमरे में आते ही किसी न किसी बात पर खुद इमोशनल होकर सब रोने लग जाते हैं. आगे पढ़ा तो जाना कि देशों की आर्थिक हालत में भी ऐसे उतार चढ़ाव होते हैं.
इन्सान को सपने ज़रूर देखने चाहिये तभी उसके पूरा होने की उम्मींद की जा सकती है. किताब में लिखी यह एक ऐसी पंक्ति है जिसे जीया पहले, जाना बाद में… और पढ़ अभी रहे हैं. इस सत्य से तकरीबन वे सभी मनुष्य वाक़िफ होंगे जिन्होंने सपने देखे होंगे और उन पर भरोसा किया होगा. “काश!!” के बाद आने वाली इच्छायें यदि प्रबल हों तो फिर आकाश और प्रकाश सब दिखायी देने लग जाता है. जैसे लेखिका को मॉस्को यूनिवर्सिटी की ऊँची इमारत नज़र आ रही थी.
राष्ट्र पर आर्थिक संकट आ जाये तो उस देश का सामाजिक ताना-बाना कैसे टूटता है यह पढ़ना एक गम्भीर विचार को जन्म देता है खासकर भूख से जूझती एक माँ से जुड़े सन्दर्भ को पढ़कर, जो अपनी बच्ची को मात्र एक चौथाई केला खिलाकर बहाने से तीन चौथाई खुद खा जाती है… आगे पढ़ा तो जाना कि भूख से समाज नरभक्षी भी बन सकता है.
आगे यह पढ़कर थोड़ी खुशी हुई कि लेखिका भी हॉस्टल के छात्र जीवन की हवा का शिकार हुई थी, जिसमें एक ही मंत्र उच्चारित किया जाता है – हो जायेगा यार!! जिसके बाद कुछ नहीं होता… बस मस्ती और पार्टी होती है. लेकिन वोदका-शोदका न लेने की शपथ पर कायम रहना लेखिका की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है. “आई टॉनिक” जैसे शब्द हमें पहले समझ नहीं आते थे, लेकिन इस किताब में इसका उल्लेख पाकर यह जानकारी हुई कि इस शब्द का इस्तेमाल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होता है. जब इस शब्द की व्याख्या हमें एक सज्जन ने सुनाया था तो हमने कहा था – टॉनिक तो बीमार लोग पीते हैं न… या फिर वो जिनमें कुछ कमी होती है. जिसे सुनकर वो भड़क गये थे… या शायद उन्हें अपनी बीमारी अथवा कमी का एहसास हो गया था.
रूसी लड़कियों का जिक्र इस किताब में कई बार आता है. जिनकी सुन्दरता का बखान रूस जाने के लिये प्रेरित करता है और उनकी मेहनतकश प्रवृत्ति के बारे में पढ़कर उन्हें भारत उठा लाने की भी प्रेरणा मिलती है… और यह लिखते हुए हमें तनिक भी शर्म नहीं आ रही क्योंकि “स्तीदना कामू वीदना”. इसका मतलब समझना हो तो किताब पढ़िये… या रूसी भाषा समझिये. फिर जीवन में आपको भी कभी शर्म नहीं आयेगी. हमारा मन रूसी लड़कियों के बारे में सोचकर विह्वल हुआ जा रहा है, बेचारियों के साथ कितना अन्याय होता है. उनके प्रेम को १७ बरस में ही फौजी उठा ले जाते हैं जिसका फायदा भारतीय लड़के उठाते हैं और एक भारतीय लड़का तो उन्हें वहाँ से ही उठा लाने की बात कर रहा है… किताब में जिस तरह उनके हसीन चेहरे का जिक्र किया गया है उससे पहली बार भारतीय स्कूलों की उस शपथ को दोहराने में प्रसन्नता महसूस हो रही है जिसमें कहा गया है कि सभी भारतीय हमारे भाई और बहन हैं. वैसे भी इस किताब के अनुसार रूस में जाते ही भारतीय जोड़े भाई-बहन में कनवर्ट हो जाते हैं.
इस किताब को पढ़ना रूस में एक छात्र बनकर घूमने जैसा अनुभव देता है, कुछ चीजें जो पर्यटक नहीं देख सकते लेकिन वहाँ रहने वाले छात्र बखूबी देखते हैं और समझते हैं… क्योंकि वे वहीं जीते हैं और इनकी जीवन शैली भी तो रोमांच, मस्ती, नये अनुभवों और किताबी उठापटक से भरी होती है, जिसमें नीरसता की बजाय उमंग होती है. किताब का अन्त पढ़कर ज़िन्दगी का वह सबक एक बार फिर सामने आ गया – अपना हक़ किसी को मिलता नहीं, माँगना पड़ता है और माँगने से भी न मिले तो छीनना पड़ता है.
तो भइया अब हम जा रहे हैं रूस… अपना हक़ माँगने, न मिले तो छीनने… लेकिन पहले उस रूसी लड़की से पूछ भी लेंगे… भारत चलोगी…!!
Manish Yadav
M.Tech. (Civil Engineering)
Indian Institute of Technology Kanpur
जय माँ अम्बे।
—
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (17-10-2015) को "देवी पूजा की शुरुआत" (चर्चा अंक – 2132) पर भी होगी।
—
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
—
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत ही रोचक समीक्षा
अरे वाह!! छाप भी दिया आपने…. इतनी बढ़िया समीक्षा पढ़कर.. 😛 किसी को किताब पढ़ने की इच्छा हुई तो…. 😀
http://www.flipkart.com/smritiyon-mein-roos-hindi/p/itmd68vfcvsqkzu8?pid=9788128837517
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, कॉल ड्राप पर मिलेगा हर्जाना – ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है … सादर आभार !
बहुत खूब !
शुभ लाभ Seetamni. blogspot. in
Start self publishing with leading digital publishing company and start selling more copies
Publish Online Book and print on Demand
It is actually a nice and useful piece of info. I’m happy that you just shared this helpful information with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.
Hiya, I’m really glad I have found this info. Nowadays bloggers publish just about gossips and web and this is really frustrating. A good website with exciting content, this is what I need. Thank you for keeping this website, I will be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.
Lovely just what I was looking for.Thanks to the author for taking his clock time on this one.