शौर्य गाथाएँ – जैसा कि शीर्षक से ही अंदाजा हो जाता है कि यह संकलन वीरों के पराक्रम और त्याग की कहानियों से भरा होगा. यह संग्रह पिटारा है उन रणबांकुरों के जीवन की सच्ची कहानियों का, जो अपने घर – परिवार, सुख – सुविधाओं और यहाँ तक कि अपनी जान की भी तिलांजलि देकर डटे रहते हैं सीमा और रणक्षेत्रों पर कि उनके देश पर, उनकी मातृ भूमि पर कोई आंच न आने पाए. शशि पाधा जी की यह पुस्तक उनके जीवन के संस्मरण ही नहीं हैं बल्कि इतिहास के जीवित दस्तावेज हैं जिनका साहित्यिक महत्व भले ही कम हो परन्तु सामाजिक महत्व अतुलनीय है.
ये वे किस्से हैं जिन्हें देश के हर नागरिक को पढ़ना और भावी नागरिकों को पढाना चाहिए.
पुस्तक की लेखिका स्वयं एक सेनानी की पत्नी, माँ और बहू रही हैं. उन्होंने सैनिकों का जीवन बेहद करीब से देखा है. उन्होंने
सैनिको को अपने परिवार से दूर, उनके सुख दुःख में हँसते – रोते भी देखा है और सब कुछ भुलाकर अपना कर्तव्य
निभाते भी देखा है. लेखिका जानती है कि वे सैनिक जिन्हें हम और आप एक सजग और जान
पर खेल जाने वाले उत्साही जवान के रूप में देखते हैं वे भी एक इंसान हैं और एक आम
जीवन के सुख – दुःख और खुशियों में वे भी ऐसे ही व्यवहार करते हैं जैसे कि कोई आम
नागरिक करता है. लेखिका के खुद के ही शब्दों में –
सैनिको को अपने परिवार से दूर, उनके सुख दुःख में हँसते – रोते भी देखा है और सब कुछ भुलाकर अपना कर्तव्य
निभाते भी देखा है. लेखिका जानती है कि वे सैनिक जिन्हें हम और आप एक सजग और जान
पर खेल जाने वाले उत्साही जवान के रूप में देखते हैं वे भी एक इंसान हैं और एक आम
जीवन के सुख – दुःख और खुशियों में वे भी ऐसे ही व्यवहार करते हैं जैसे कि कोई आम
नागरिक करता है. लेखिका के खुद के ही शब्दों में –
“मैंने कई वर्षों तक वीर सेनानियों को हर परिस्थिति हर
रूप में देखा है. शांतिकाल में पुष्प की तरह कोमल हृदय रखने वाले, धर्म स्थल पर ईश भजन करने वाले, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़े उत्साह के साथ हंसी
दिल्लगी करने वाले ये सेनानी शत्रु की आहट पाते ही सजग और पराक्रमी प्रहरी का रूप
धारण कर लेते हैं. उस समय देश की रक्षा उनका परम लक्ष्य होता है”.
रूप में देखा है. शांतिकाल में पुष्प की तरह कोमल हृदय रखने वाले, धर्म स्थल पर ईश भजन करने वाले, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़े उत्साह के साथ हंसी
दिल्लगी करने वाले ये सेनानी शत्रु की आहट पाते ही सजग और पराक्रमी प्रहरी का रूप
धारण कर लेते हैं. उस समय देश की रक्षा उनका परम लक्ष्य होता है”.
यही परिलक्षित होता है इस संकलन की पहली गाथा – संत सिपाही में – जहाँ एक कैप्टन अरुण
जसरोटिया (अशोक चक्र ), भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष के चीफ सिक्युरिटी ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पद मिलने
के बाद भी कहते हैं कि वह अपने साथियों के साथ सीमा पर चल रहे अभियान में हिस्सा
लेना चाहते हैं और वे विनती करते हैं कि सेनाध्यक्ष की सुरक्षा के लिए किसी और का
नाम प्रेषित कर दिया जाए. दो साल की शांतिपूर्ण नौकरी को ठोकर मार कर कैप्टन अरुण
सीमा पर जाकर अपने साथियों के साथ लड़ना चाहते हैं और मिसाल कायम करते हैं कि एक
सैनिक के लिए देश रक्षा से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है और वे कर्तव्य परायणता निभाते
हुए अपना सर्वस्व निछावर कर देते हैं.
जसरोटिया (अशोक चक्र ), भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष के चीफ सिक्युरिटी ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पद मिलने
के बाद भी कहते हैं कि वह अपने साथियों के साथ सीमा पर चल रहे अभियान में हिस्सा
लेना चाहते हैं और वे विनती करते हैं कि सेनाध्यक्ष की सुरक्षा के लिए किसी और का
नाम प्रेषित कर दिया जाए. दो साल की शांतिपूर्ण नौकरी को ठोकर मार कर कैप्टन अरुण
सीमा पर जाकर अपने साथियों के साथ लड़ना चाहते हैं और मिसाल कायम करते हैं कि एक
सैनिक के लिए देश रक्षा से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है और वे कर्तव्य परायणता निभाते
हुए अपना सर्वस्व निछावर कर देते हैं.
लेखिका के ये संस्मरण सैनिकों के शौर्य और बलिदान की कहानी तो कहते ही हैं
उनके अंदर के मानव और मानवीय संवेदनाओं को भी उजागर करते हैं. सैनिकों के परिवार
अपने बेटे, भाई, पति को खो देते हैं उसका गहन दुःख या उनकी शारीरिक, मानसिक क्षति में उनकी सेवा करते हुए अकेले पड़कर भी
देश भक्ति की भावनाओं से भरे रहते हैं. वे दुखी होते हैं, अकेले पड़ जाते हैं. उनके स्वजनों का बलिदान गुमनामी
के अंधेरों में खो जाता है परन्तु फिर भी उनके देश के प्रति कर्तव्य और त्याग की
भावना या उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं आती. लेखिका ने बेहद मार्मिक और सटीक शब्दों में इन वाकयों और भावनाओं का वर्णन
किया है.
उनके अंदर के मानव और मानवीय संवेदनाओं को भी उजागर करते हैं. सैनिकों के परिवार
अपने बेटे, भाई, पति को खो देते हैं उसका गहन दुःख या उनकी शारीरिक, मानसिक क्षति में उनकी सेवा करते हुए अकेले पड़कर भी
देश भक्ति की भावनाओं से भरे रहते हैं. वे दुखी होते हैं, अकेले पड़ जाते हैं. उनके स्वजनों का बलिदान गुमनामी
के अंधेरों में खो जाता है परन्तु फिर भी उनके देश के प्रति कर्तव्य और त्याग की
भावना या उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं आती. लेखिका ने बेहद मार्मिक और सटीक शब्दों में इन वाकयों और भावनाओं का वर्णन
किया है.
जब एक सैनिक युद्ध करता है तो वह अकेला संघर्ष नहीं करता, उसके साथ उसका पूरा परिवार लड़ रहा होता है. युद्ध के
बाद पूरे देश में शांति काल होता है, सब कुछ सामान्य होता है. परन्तु इन सैनिको का जीवन या उनके परिवार के लोगों का
संघर्ष जारी रहता है.
बाद पूरे देश में शांति काल होता है, सब कुछ सामान्य होता है. परन्तु इन सैनिको का जीवन या उनके परिवार के लोगों का
संघर्ष जारी रहता है.
इन संस्मरणों के अधिकाँश नायकों और पात्रों को लेखिका व्यक्तिगत रूप से जानती
थीं. उन्होंने इनके परिवारों से संपर्क किया, उनसे मिली , बातचीत की और उनके दुःख में एक पारिवारिक सदस्य की तरह शरीक होकर उनके दर्द को
एक -एक पन्ने में बेहद संवेदनशीलता से व्यक्त किया है.
थीं. उन्होंने इनके परिवारों से संपर्क किया, उनसे मिली , बातचीत की और उनके दुःख में एक पारिवारिक सदस्य की तरह शरीक होकर उनके दर्द को
एक -एक पन्ने में बेहद संवेदनशीलता से व्यक्त किया है.
शौर्य गाथाएं – संग्रह में १७ अध्याय हैं जिनमें भारतीय सेना के वीरों के
त्याग, बलिदान, पराक्रम और वीरता की गाथाएं भरी पड़ी हैं.
त्याग, बलिदान, पराक्रम और वीरता की गाथाएं भरी पड़ी हैं.
सांझा रिश्ता में लांस नायक रमेश खजुरिया
(शौर्य चक्र) के बलिदान और शौर्य के साथ लेखिका ने उसके पारिवारिक अपनत्व का भी
प्रभावी वर्णन किया है. स्पेशल फोर्सेस के कमान अधिकारी की सुरक्षा गार्ड टीम में
नियुक्ति के कारण उनके परिवार से उसकी घनिष्टता हो गई थी फिर वह शहर को आतंवादियों
से बचाने के अभियान में शामिल हो गया और अपने प्राणों की आहुति दे दी. लेखिका जब
रमेश के परिवार से मिलने गई तो वीर सैनिक की माँ का दर्द कुछ इस तरह फूटता है और
लेखिका की कलम से निकल पड़ता है.
(शौर्य चक्र) के बलिदान और शौर्य के साथ लेखिका ने उसके पारिवारिक अपनत्व का भी
प्रभावी वर्णन किया है. स्पेशल फोर्सेस के कमान अधिकारी की सुरक्षा गार्ड टीम में
नियुक्ति के कारण उनके परिवार से उसकी घनिष्टता हो गई थी फिर वह शहर को आतंवादियों
से बचाने के अभियान में शामिल हो गया और अपने प्राणों की आहुति दे दी. लेखिका जब
रमेश के परिवार से मिलने गई तो वीर सैनिक की माँ का दर्द कुछ इस तरह फूटता है और
लेखिका की कलम से निकल पड़ता है.
“अचानक रमेश की माँ ने मेरे पास आकर धीमे से मेरा हाथ
पकड़कर मुझसे पूछा, ‘मेमसाबजी, आखिरी बार आपने उसे कब देखा था?’ मैंने कहा ‘जब वह साहब के साथ गाड़ी में बैठने लगा था. अंतिम समय
में हमारे साहब रमेश के पास ही थे‘. वह कुछ देर मेरी ओर यूँ देखती रही मानो मेरी आँखों में अपने बेटे के अंतिम
क्षण टटोल रही हो. जैसे ही मैं जाने को मुड़ी, वह कसकर मेरे गले लग गई.बस इतना बोली “मेमसाबजी, अज्ज मैं अपने बेटे कन्ने मिल ली‘…. “
पकड़कर मुझसे पूछा, ‘मेमसाबजी, आखिरी बार आपने उसे कब देखा था?’ मैंने कहा ‘जब वह साहब के साथ गाड़ी में बैठने लगा था. अंतिम समय
में हमारे साहब रमेश के पास ही थे‘. वह कुछ देर मेरी ओर यूँ देखती रही मानो मेरी आँखों में अपने बेटे के अंतिम
क्षण टटोल रही हो. जैसे ही मैं जाने को मुड़ी, वह कसकर मेरे गले लग गई.बस इतना बोली “मेमसाबजी, अज्ज मैं अपने बेटे कन्ने मिल ली‘…. “
परम्परा – यह संस्मरण बेहद मार्मिक है
बेहद अद्भुत. युद्ध में सिर्फ सैनिकों की जान ही नहीं जाती बल्कि बहुत से सैनिक
घायल भी होते हैं. उनकी शारीरिक और फिर मानसिक क्षति को वे ही नहीं उनके परिवार
वाले भी सहन करते हैं और उसी के साथ उन्हें अपना बाकी जीवन भी बिताना होता है. एक गंभीर रूप से घायल सैनिक – जगपाल
सिंह (कीर्ति चक्र) की अवस्था, मन:स्थिति और उसकी पत्नी की अवस्था का मार्मिक चित्रण है इस संस्मरण में –
बेहद अद्भुत. युद्ध में सिर्फ सैनिकों की जान ही नहीं जाती बल्कि बहुत से सैनिक
घायल भी होते हैं. उनकी शारीरिक और फिर मानसिक क्षति को वे ही नहीं उनके परिवार
वाले भी सहन करते हैं और उसी के साथ उन्हें अपना बाकी जीवन भी बिताना होता है. एक गंभीर रूप से घायल सैनिक – जगपाल
सिंह (कीर्ति चक्र) की अवस्था, मन:स्थिति और उसकी पत्नी की अवस्था का मार्मिक चित्रण है इस संस्मरण में –
“वह बहुत शांत मुद्रा में खड़ी चुपचाप अपने पैरो के
अँगूठे से फर्श पर कुछ कुरेद रही थी । शायद अपने मन की पीड़ा धरती की छाती पर उकेर
रही थी” ।
अँगूठे से फर्श पर कुछ कुरेद रही थी । शायद अपने मन की पीड़ा धरती की छाती पर उकेर
रही थी” ।
लेखिका ने सैनिक की पत्नी की मौन पीड़ा को भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त किया है.
जगपाल सिंह की दोनों
टांगों में प्लास्टर बंधा था और उसकी आँखें पूर्णत: चली गईं थी, इसके वावजूद भी उनकी पत्नी का लेखिका से कहना कि आप
इन्हें हौसला दें , मैं ठीक हूँ, ये साथ हैं तो हम
मिलकर जीवन जी लेंगे. सैनिकों के परिवार वालों के हौसलों और कर्तव्य निष्ठा की
मिसाल दर्शाते हैं.
टांगों में प्लास्टर बंधा था और उसकी आँखें पूर्णत: चली गईं थी, इसके वावजूद भी उनकी पत्नी का लेखिका से कहना कि आप
इन्हें हौसला दें , मैं ठीक हूँ, ये साथ हैं तो हम
मिलकर जीवन जी लेंगे. सैनिकों के परिवार वालों के हौसलों और कर्तव्य निष्ठा की
मिसाल दर्शाते हैं.
एक और अभिमन्यु (कैप्टन सुशील खजुरिया, कीर्ति चक्र) – गाथा है उस जांबाज सैनिक की, जिसके परिवार में उसके बड़े भाई और पिता भी फ़ौज में थे
और माता पिता के आग्रह के बावजूद उसने भी फ़ौज में जाने की ही जिद की. इस गाथा में एक परिवार के देश के प्रति समर्पण और बलिदान
के साथ एक और प्रश्न उभर कर आता है कि देश ने उनके लिए क्या किया ?
और माता पिता के आग्रह के बावजूद उसने भी फ़ौज में जाने की ही जिद की. इस गाथा में एक परिवार के देश के प्रति समर्पण और बलिदान
के साथ एक और प्रश्न उभर कर आता है कि देश ने उनके लिए क्या किया ?
जब लेखिका प्रश्न करती है कि क्या राज्य सरकार ने सैनिक की स्मृति में कुछ
किया ? तो निराश पिता
जबाब देते हैं कि “चीफ
मिनिस्टर का फोन तक नहीं आया. ऐसे में कभी कभी ये ख्याल आता है कि क्यों? किसके लिए ?” एक सैनिक परिवार में इस तरह का ख्याल आना उस देश और उसके नागरिकों के लिए सबसे
अधिक शर्म और निराशा की बात हो सकती है परन्तु उस परिवार के लोगों में देश के प्रति कर्तव्य में कहीं कोई कोताही
नहीं दिखाई पड़ती. भाई के बलिदान के बाद भी उनकी छोटी बेटी ने फ़ौज की ही नौकरी
स्वीकार की और उनकी माँ अपने परिवार के लिए रोज शाम को गायत्री मन्त्र का जाप करती
हैं.
किया ? तो निराश पिता
जबाब देते हैं कि “चीफ
मिनिस्टर का फोन तक नहीं आया. ऐसे में कभी कभी ये ख्याल आता है कि क्यों? किसके लिए ?” एक सैनिक परिवार में इस तरह का ख्याल आना उस देश और उसके नागरिकों के लिए सबसे
अधिक शर्म और निराशा की बात हो सकती है परन्तु उस परिवार के लोगों में देश के प्रति कर्तव्य में कहीं कोई कोताही
नहीं दिखाई पड़ती. भाई के बलिदान के बाद भी उनकी छोटी बेटी ने फ़ौज की ही नौकरी
स्वीकार की और उनकी माँ अपने परिवार के लिए रोज शाम को गायत्री मन्त्र का जाप करती
हैं.
अपनों से दूर जहाँ हमेशा प्राण संकट में हों, तब कहीं कोई
श्रृद्धा, विश्वास, शक्ति ऐसी हो जहाँ से सैनिकों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहे ऐसे में धर्म, प्रार्थना का सहारा और विश्वास भी शायद संबल होता है. कहानी अखंड ज्योति में भी
लेखिका ने कुछ ऐसा ही वर्णन किया है जहाँ नायक सूरज भान की प्राण रक्षा हेतु उसके
साथी मंदिर में अखंड ज्योति जलाते हैं, प्रार्थना करते हैं.
श्रृद्धा, विश्वास, शक्ति ऐसी हो जहाँ से सैनिकों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहे ऐसे में धर्म, प्रार्थना का सहारा और विश्वास भी शायद संबल होता है. कहानी अखंड ज्योति में भी
लेखिका ने कुछ ऐसा ही वर्णन किया है जहाँ नायक सूरज भान की प्राण रक्षा हेतु उसके
साथी मंदिर में अखंड ज्योति जलाते हैं, प्रार्थना करते हैं.
संग्रह में युद्ध क्षेत्र में वीरों के पराक्रम की कहानियां ही नहीं सैनिकों
के युद्ध क्षेत्र से अलग व्यक्तिगत जीवन में व्यवहार और त्याग की कहानियाँ भी हैं.
जिन रिश्तों और उनमें अपनत्व को लेखिका ने वर्षों तक देखा और जिया उनके पलों और
वाकयों को शशि पाधा ने बहुत प्रभावी ढंग से बयाँ किया है.
के युद्ध क्षेत्र से अलग व्यक्तिगत जीवन में व्यवहार और त्याग की कहानियाँ भी हैं.
जिन रिश्तों और उनमें अपनत्व को लेखिका ने वर्षों तक देखा और जिया उनके पलों और
वाकयों को शशि पाधा ने बहुत प्रभावी ढंग से बयाँ किया है.
शाश्वत गाथा के नायक मेजर सुधीर कुमार वालिया
युद्ध क्षेत्र में नहीं बल्कि छुट्टी पर जाते हुए एक नागरिक को बचाने में बुरी तरह
जख्मी हुए. लगभग पूरी तरह जल गए शरीर की पीड़ा उसमें भी साहस और सहन शक्ति का
लेखिका ने बहुत मार्मिक वर्णन किया है. तब मेजर का ध्यान उनके परिवार की
अनुपस्थिति में कैसे उनके साथी और उनका परिवार रखते हैं यह बताते हुए लेखिका फ़ौज
के परिवार के अलावा एक और वृहद परिवार की भूमिका बताती हैं. शौर्य गाथाओं के साथ
सैनिकों के परिवार पर उनके शहीद होने के बाद आने वाली कठिनाइयों और सामाजिक
प्रथाओं का कैसे प्रभाव पड़ता है इसकी भी लेखिका ने बहुत सूक्ष्मता से पड़ताल की है.
युद्ध क्षेत्र में नहीं बल्कि छुट्टी पर जाते हुए एक नागरिक को बचाने में बुरी तरह
जख्मी हुए. लगभग पूरी तरह जल गए शरीर की पीड़ा उसमें भी साहस और सहन शक्ति का
लेखिका ने बहुत मार्मिक वर्णन किया है. तब मेजर का ध्यान उनके परिवार की
अनुपस्थिति में कैसे उनके साथी और उनका परिवार रखते हैं यह बताते हुए लेखिका फ़ौज
के परिवार के अलावा एक और वृहद परिवार की भूमिका बताती हैं. शौर्य गाथाओं के साथ
सैनिकों के परिवार पर उनके शहीद होने के बाद आने वाली कठिनाइयों और सामाजिक
प्रथाओं का कैसे प्रभाव पड़ता है इसकी भी लेखिका ने बहुत सूक्ष्मता से पड़ताल की है.
प्रथा कुप्रथा नमक कहानी में एक सैनिक की विधवा
को चादर डालने की प्रथा के तहत किसी और के साथ विवाह करने के लिए बाध्य किये जाने
पर कैसे वह पत्नी उसका विरोध करती है और स्वालम्बी बनती है इसका वर्णन करते हुए
लेखिका सामाजिक कुरीतियों के प्रति एक स्त्री की लड़ाई
की व्याख्या भी करती है. सेना के सैनिक ही नहीं उनकी भार्या भी उतनी ही साहसी होती
है और हर सामाजिक कुरीति से लड़ना जानती है.
को चादर डालने की प्रथा के तहत किसी और के साथ विवाह करने के लिए बाध्य किये जाने
पर कैसे वह पत्नी उसका विरोध करती है और स्वालम्बी बनती है इसका वर्णन करते हुए
लेखिका सामाजिक कुरीतियों के प्रति एक स्त्री की लड़ाई
की व्याख्या भी करती है. सेना के सैनिक ही नहीं उनकी भार्या भी उतनी ही साहसी होती
है और हर सामाजिक कुरीति से लड़ना जानती है.
अपना अपना युद्ध – में अपने स्वजनों को युद्ध क्षेत्र के लिए विदा करते
हुए परिवार की मनस्थिति का वर्णन है. कैसे अपने मन को समझाने के लिए, सामान्य जीवन जीने के लिए और चिंता मुक्त रहने के लिए विभिन्न गतिविधियों
द्वारा कोशिश की जाती है और कैसे एक सैनिक की पत्नी स्वयं को, अपने बच्चों को संभालने के लिए संघर्ष करती है, इस पर ध्यान
आकर्षित करते हुए लेखिका कहती है – “अगर सैनिक शूरवीर होते हैं
तो उनकी पत्नियाँ किसी वीरांगना से कम नहीं| युद्ध का सामना तो दोनों को करना पड़ता है| अंतर केवल इतना
है कि दोनों का अपना -अपना युद्ध क्षेत्र होता है|”
हुए परिवार की मनस्थिति का वर्णन है. कैसे अपने मन को समझाने के लिए, सामान्य जीवन जीने के लिए और चिंता मुक्त रहने के लिए विभिन्न गतिविधियों
द्वारा कोशिश की जाती है और कैसे एक सैनिक की पत्नी स्वयं को, अपने बच्चों को संभालने के लिए संघर्ष करती है, इस पर ध्यान
आकर्षित करते हुए लेखिका कहती है – “अगर सैनिक शूरवीर होते हैं
तो उनकी पत्नियाँ किसी वीरांगना से कम नहीं| युद्ध का सामना तो दोनों को करना पड़ता है| अंतर केवल इतना
है कि दोनों का अपना -अपना युद्ध क्षेत्र होता है|”
विजय स्मारिका संस्मरण मेजर मोहित शर्मा, अशोक चक्र के
बलिदान और उनकी पत्नी मेजर रिश्मा के साहस की वीर गाथा है. रिश्मा का समारोह में
रखी ट्रोफी को स्पर्श करना किसी का भी मन भिगो सकता है.
बलिदान और उनकी पत्नी मेजर रिश्मा के साहस की वीर गाथा है. रिश्मा का समारोह में
रखी ट्रोफी को स्पर्श करना किसी का भी मन भिगो सकता है.
‘शायद कभी’ एक बेहद मार्मिक
संस्मरण है। 3 दिसम्बर, 1971 को लड़ाई शुरू हो गई। भीषण युद्ध के कारण कैप्टन मलिक अपनी पत्नी से भी
नहीं मिल सके. वे चार दिसम्बर को ही शहीद हो गए। कमांडो यूनिट के साथ काम करने आए
कैप्टन मलिक की नई–नई शादी हुई थी।
संस्मरण है। 3 दिसम्बर, 1971 को लड़ाई शुरू हो गई। भीषण युद्ध के कारण कैप्टन मलिक अपनी पत्नी से भी
नहीं मिल सके. वे चार दिसम्बर को ही शहीद हो गए। कमांडो यूनिट के साथ काम करने आए
कैप्टन मलिक की नई–नई शादी हुई थी।
विदाई – में भी एक पत्नी के संघर्ष की
कहानी है. सैनिकों के परिवार के जीवन और स्वजनों के प्राणों के संकट के बीच उनकी
मनोदशा की और ध्यान कराती इस कहानी में जब लेखिका को एक सेनानी की पत्नी को उसके
पति के न रहने की खबर देने जाना होता है उस दर्द और स्थिति का वर्णन करते हुए
लेखिका कहती हैं- “हमने कलश ऐसे गोद में संभाल कर पकडे
हुए थे कि उन्हें कहीं चोट न लग जाए” वहीँ मृत सैनिक की पत्नी जब वह कहती हैं कि प्रभा
हरपाल को विदा करो तब एक पत्नी के दर्द को बयाँ करते हुए वह लिखती हैं “प्रभा ने कलश के अंदर से कुछ रज
मुट्ठी में भरी और अपने गुलाबी आँचल के छोर में बाँध ली | कुछ कदम पीछे हट कर वो फिर से कलश के गले लग गई मानो
हरपाल के गले लग रही हो”
कहानी है. सैनिकों के परिवार के जीवन और स्वजनों के प्राणों के संकट के बीच उनकी
मनोदशा की और ध्यान कराती इस कहानी में जब लेखिका को एक सेनानी की पत्नी को उसके
पति के न रहने की खबर देने जाना होता है उस दर्द और स्थिति का वर्णन करते हुए
लेखिका कहती हैं- “हमने कलश ऐसे गोद में संभाल कर पकडे
हुए थे कि उन्हें कहीं चोट न लग जाए” वहीँ मृत सैनिक की पत्नी जब वह कहती हैं कि प्रभा
हरपाल को विदा करो तब एक पत्नी के दर्द को बयाँ करते हुए वह लिखती हैं “प्रभा ने कलश के अंदर से कुछ रज
मुट्ठी में भरी और अपने गुलाबी आँचल के छोर में बाँध ली | कुछ कदम पीछे हट कर वो फिर से कलश के गले लग गई मानो
हरपाल के गले लग रही हो”
“तोलालोंग के रणघोष” मेजर अजय जसरोटिया के आतंकवादियों से संघर्ष में बलिदान की शौर्यगाथा है।
बलिदान – ऐसा संस्मरण है जो यह बताता है कि सेना में मनुष्य
सैनिक ही नहीं एक बेजुबान मासूम मोती भी अपना कर्तव्य निभाता है और अपने साथियों
की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे देता है.
सैनिक ही नहीं एक बेजुबान मासूम मोती भी अपना कर्तव्य निभाता है और अपने साथियों
की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे देता है.
अन्तिम संस्मरण ‘एक नदी –एक पुल’ में युद्ध की विभीषिका को देखते हुए भी उसकी आवश्यकता पर विचार किया गया
है. सीमा पर सुरक्षा जरुरी है उसके लिए सेना की आवश्यकता है. परन्तु इन सबमें देश
के आतंरिक अनुशासन की भी आवश्यकता है. आखिर कब तक युद्ध चलाये जा सकते हैं.
है. सीमा पर सुरक्षा जरुरी है उसके लिए सेना की आवश्यकता है. परन्तु इन सबमें देश
के आतंरिक अनुशासन की भी आवश्यकता है. आखिर कब तक युद्ध चलाये जा सकते हैं.
इस संग्रह में शौर्यगाथाएं तो हैं ही सेना के नियम, कानून और तरीकों पर भी लेखिका प्रकाश डालती चलती है.
इन गाथाओं में ऐसे अनगिनत क्षण आते हैं जब कभी पाठक की आँखें गीली होती हैं तो
कभी रौंगटे खड़े हो जाते हैं. कभी मन उत्साह और जोश से उछलने लगता है तो कभी शहीदों
के परिवार जन के बारे में सोच कर मन करुणा से भर जाता है. एक संस्मरण में मेजर
सुधीर वालिया के पिता एक इंटरव्यू में कहते हैं – “ मैंने तो उसे ऊंगली पकड़ कर चलना सिखाया था, पहाड़ियाँ चढना तो
वह स्वयं ही सीख गया”. एक सैनिक को सैनिक बनाने में फ़ौज का ही नहीं उसके परिवार, अध्यापक और समाज का भी योगदान होता है. नागरिकों का प्यार और संवेदनशीलता उसकी
शक्ति होती है. ऐसे में आवश्यक है कि हम एक नागरिक के तौर पर सैनिकों की भावनाओं
और उनके परिवार का ध्यान रखें जो हमारी सुरक्षा की खातिर अपनी जान हथेली पर लिए
घूमते हैं.
कभी रौंगटे खड़े हो जाते हैं. कभी मन उत्साह और जोश से उछलने लगता है तो कभी शहीदों
के परिवार जन के बारे में सोच कर मन करुणा से भर जाता है. एक संस्मरण में मेजर
सुधीर वालिया के पिता एक इंटरव्यू में कहते हैं – “ मैंने तो उसे ऊंगली पकड़ कर चलना सिखाया था, पहाड़ियाँ चढना तो
वह स्वयं ही सीख गया”. एक सैनिक को सैनिक बनाने में फ़ौज का ही नहीं उसके परिवार, अध्यापक और समाज का भी योगदान होता है. नागरिकों का प्यार और संवेदनशीलता उसकी
शक्ति होती है. ऐसे में आवश्यक है कि हम एक नागरिक के तौर पर सैनिकों की भावनाओं
और उनके परिवार का ध्यान रखें जो हमारी सुरक्षा की खातिर अपनी जान हथेली पर लिए
घूमते हैं.
शशि पाधा के इस संग्रह के ये संस्मरण स्कूलों में पाठ्क्रम में पढाए जाने
चाहिए. हमारे भावी नागरिकों को पता होना चाहिए कि जिन देश भक्ति के गीतों को वह
बड़े जोश के साथ अपने स्कूलों में गाते हैं उन्हें सरहद पर कोई जीता भी है और उनका
भी एक हम और आप जैसा एक परिवार होता है.
चाहिए. हमारे भावी नागरिकों को पता होना चाहिए कि जिन देश भक्ति के गीतों को वह
बड़े जोश के साथ अपने स्कूलों में गाते हैं उन्हें सरहद पर कोई जीता भी है और उनका
भी एक हम और आप जैसा एक परिवार होता है.
पुस्तक लेखिका – पाधा शशि
शौर्य गाथाएँ
प्रभात प्रकाशन, दिल्ली. 2016
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 18.05.2017 को चर्चा मंच पर चर्चा – 2633 में दिया जाएगा
धन्यवाद
शानदार पुस्तक चर्चा.
purchase australia http://drugstore-usa.science over the counter usa.
Federal employment background check disqualifiers, http://background-check-services-for-employers.science wisconsin public records foreclosures.
Completely free criminal record check, http://background-check-services-for-landlords.science/ collin county court records case lookup.
Kalamazoo county michigan public records, http://background-check-renter.science/ free court records lake county ohio.
Lawrence county south dakota public records, http://background-check-services.science ohio search warrant public record.
Search for cases, http://background-check-rental.science/ background checks.
Florida public records criminal records search, http://background-check-records.science teton county wyoming public records search.
Colorado springs jail arrest records, http://background-check-service-for-employers.science federal prison search inmate.
Free public records virginia beach va, http://background-check-providers.science how do you do a credit check on a tenant.
Criminal background check nc, http://background-check-provider.science/ prince georges county public schools background check.
Oregon state public records marriage, http://background-check-search.science criminal records bureau check form.
Jacksonville florida public criminal records, http://background-check-screening.science/ best questions for employment background checks.
Rutland county vermont public records, http://background-check-program.science/ 100 free criminal background check pa.
Are police reports public records in california, http://background-check-locations.stream/ search public court records illinois.
Free public records marriage license california, http://background-check-list.stream free extensive criminal background check.
Employment verification vs background check, http://background-check-reviews.science/ view court cases online.
Drug test for employment, http://background-check-job.stream monroe county new york criminal court records.
Owensboro kentucky public records, http://background-check-review.science/ criminal background check using drivers license.
Tennessee laws on criminal background checks, http://background-check-investigator.stream/ utah public records warrants.
Federal background check to buy a gun, http://background-check-results.science/ monmouth county criminal records nj.
Free lake county indiana criminal records, http://background-check-investigation.stream/ search criminal records new york.
Adoption records ny, http://background-check-reports.science/ public records criminal background check free.
Texas background check, http://background-check-report.science criminal records new zealand free.
Lewiston idaho criminal records, http://background-check-renters.science/ job search arrest record.
Colorado springs civil court records, http://background-check-instant.stream/ public court records dupage county.
Background screening market share, http://background-check-for-free.stream/ free criminal background checks for illinois.
Background check release form example, http://background-check-information.stream/ south carolina jail records free.
Ssdi, http://background-check-for-employment.stream/ federal criminal background check nj.
Background check questions for guns, http://background-check-history.stream/ monroe michigan public criminal records.
Free public arrest records idaho, http://background-check-government.stream/ how to do a background search on someone for free.
Essex county court records nj, http://background-check-free-criminal-record.stream resent arrest.
Mcdonald county missouri public records, http://background-check-criminal-records.stream police check forms.
Background check companies singapore, http://background-check-free.stream government arrest records free.
Online public records database arrest warrants, http://background-check-companies.stream/ national crime information center jobs.
Private investigator oahu, http://background-check-for-rental.stream orlando arrest lookup.
Houston county texas public records search, http://background-check-cheap.stream/ ohio public court records search.
Background check for employment credit report, http://background-check-for-landlords.stream/ legality of running a background check on someone.
How do you run a background check on a renter, http://background-check-for-job.stream free public records search for ohio.
Polk jail county, http://background-and-criminal-check.stream california jail inmate locator.
Background research example, http://arrest-search.stream state of alaska criminal records check.
Background check washington state free, http://arrest-records-free.stream free criminal background check san diego.
Criminal code of canada lookup, http://arrest-lookup.stream/ orange county public records california search.
How to do a criminal background check on myself, http://arrest-record-search.stream/ king county arrest records washington.
Criminal justice job search sites, http://affordable-background-checks.stream/ state or national background check.
Marion county indiana public records divorce, http://arrest-record-background-check.stream/ employment screening policy.
Bremerton washington public records, http://advanced-background-checks.stream/ duval county public records marriage.
Florida department of law enforcement arrest search, http://advanced-background-check.stream free warrant search san antonio texas.
Background check reviews consumer reports, http://advance-background-checks.stream/ criminal background pardon.
Tarrant county traffic ticket warrant search, http://advance-background-check.stream maine tenant screening.
Saline county court records nebraska, http://accurate-background-screening.stream/ pre employment screening companies uk.
Background check for employment how long does it take, http://accurate-background-checks.stream crime in area by address.
How to request a copy of your background investigation, http://accurate-background-check.stream/ florida public records online free.
Pre employment verification, http://access-background-checks.stream/ public police records colorado.
generic price list http://www.rhythmschinesemedicine.co.uk/pharmacy/chibroxine Generic pricing.
lowest price in usa http://www.jesuspavilion.org.uk/pharmacy/vagimid where to buy online cheap.
where can i get online in australia http://www.lezersonderzoek.com/pharmacy/asmen Buy australia.
buy online http://gardens-4-u.com/pharmacy/ecoval Where can I buy in south africa.
Over the counter countries http://www.davejohnsondesign.co.uk/pharmacy/ecovent Ordering online safe.
can you buy online canada http://eastdevonremovals.co.uk/mobile/pharmacy/citalopram buy tablets australian.
Online usa cheap http://www.adpdirectltd.co.uk/pharmacy/arcolan best place to buy generic.
Price thailand http://www.liftingequipmentdirectuk.co.uk/pharmacy/topfans cost treatment.
price comparisons http://www.pccareuk.com/dronfield/pharmacy/alopec non prescription substitute for.
online no prior prescription http://www.angiemcampbell.com/pharmacy/midax cost of in new zealand.
for sale online canada http://www.benbeculafc.co.uk/pharmacy/isoface Best price online.
Best price generic canada http://www.supermummy.co.uk/pharmacy/narutis generic cost.
uk prices http://www.comfort.uk.com/pharmacy/acarbosa tablets cost.
usa price http://www.midkentmetals.co.uk/pharmacy/phenazo buy uk.
for sale near me http://uthaugmarineservice.no/pharmacy/crocin Where can I buy in south africa.
cheapest prices online http://www.actionportraits.co.uk/pharmacy/omiz is an over the counter drug.
cheap canada http://www.dancemax.co.uk/pharmacy/amiodaron Buy cheapest online.
Where can I order real http://fr.skyrock.com/r?url=http://croweb.net/hq/apotheke/femara.html over the counter canada.
how much do pills cost http://www.google.ro/url?sa=i&rct=j&q=&esrc=s&source=images&cd=&cad=rja&uact=8&docid=WNdp44ujKuaRcM&tbnid=OLklQ1hl7T6poM:&ved=0CAUQjRw&url=http://www.getchristianapps.com/wordpress/farmacia/minodiab Buying in hong kong.
best price for in usa http://login.tiscali.cz/?url=http://www.getchristianapps.com/wordpress/farmacia/vandral pills buying.
Hi there, I enjoy reading through your article post. I like to write a
little comment to support you.
purchasing in uk https://www.ning.com/?p=5486 price in malaysia.
wh0cd1212265 TADALAFIL
can you buy safely online https://www.ning.com/?p=10608 where to get cheap.
wh0cd1212265 Sildenafil Citrate Pills
wh0cd1212265 meloxicam price
wh0cd1212265 viagra 150mg
wh0cd1212265 sildenafil 100mg
wh0cd1212265 zithromax antibiotic without prescription
wh0cd1212265 meloxicam price
wh0cd1212265 price of zithromax
wh0cd1212265 tadalafil 5 mg
price 20mg cialis
cialis sale
precio lansoprazole generico de cialis
cialis professional online mail-order pharmacies
Hey, you used to write excellent, but the last several posts have been kinda boring… I miss your super writings. Past few posts are just a bit out of track! come on!
I am curious to find out what blog system you have been working with? I’m experiencing some small security issues with my latest website and I’d like to find something more risk-free. Do you have any suggestions?
I have been examinating out a few of your posts and i must say nice stuff. I will definitely bookmark your website.
“I had to refresh the page times to view this page for some reason, however, the information here was worth the wait.”
Thanks a lot for the blog article.Thanks Again. Awesome.
cialis et al 2005 jeep
cialis online
eli lilly puerto rico cialis generic
cialis cost
viagra cialis c20 medication
cialis without a doctor’s prescription
online pharmacy india cialis
cialis coupon
cialis 5 mg 2013 gmc
cialis 20mg
cialis online usa pharmacy
cialis for sale
รับเพิ่ม Like Fanpage Facebook ราคาพิเศษ เหมาะสำหรับผู้ที่ต้องการเพิ่ม Like Fanpage ให้ดูเป็นความน่าเชื่อถือของร้าน, รับสร้างแฟนเพจพร้อมยอดไลค์, จ้างกดไลค์, บริการเพิ่มไลค์เฟสบุ๊คให้แฟนเพจ, กดไลค์แฟนเพจ, จ้างไลค์รูป, ปั้มไลค์ทั่วไป, ปั้มไลค์เพจ, บริการเพิ่ม Like ให้แฟนเพจของคุณ โดยทีมงานระดับมืออาชีพ ในระยะเวลาอันสั้นและราคาถูก รับประกันไลค์จากคนไทย 100%, จ้างไลค์, ปั้มโพสต์, ปั้มไลค์เพจฟรี, ปั้ม Like ฟรี, ปั้มรูป, รับไลค์แฟนเพจ, ไลค์คนไทย 100%, รับเพิ่มไลค์แฟนเพจ เป็นการโปรโมทแฟนเพจ เพื่อเพิ่มยอดขายสินค้าได้, ปั้มไลค์ ในโทรศัพท์, รับปั้มไลค์รูป, ปั้มไลค์, Like Fanpage, รับ Like Fanpage, เพิ่มไลค์ฟรี, ปั้มไลค์สถานะ, ปั้มไลค์ Facebook, จ้างปั้มไลค์, ปั้มเพจเฟสบุ๊ค, เพิ่มไลค์แฟนเพจ, บริการปั้มไลค์ฟรี, ปั้มไลค์รูปเฟส, เพิ่มไลค์, รับเพิ่มไลค์, การเพิ่ม Like เป็นการเพิ่มโอกาสทางการขายสินค้าของคุณนั่นเอง ด้วยงานบริการเพิ่มไลค์แฟนเพจระดับมืออาชีพ ประสบการณ์การทำงานหลายปี, รับจ้างปั้มไลค์, บริการเพิ่มไลค์แฟนเพจฟรี, รับเพิ่มไลค์แฟนเพจเฟสบุ๊ค, Auto Like, เพิ่มไลค์เพจ, ปั้มไลค์แฟนเพจ, ปั้มไลค์เพจ Facebook, ปั้มเพจ เหมาะสำหรับผู้ที่ต้องการยอดไลค์เพจเพจเยอะๆ, ไลค์แฟนเพจได้สูงสุดหนึ่งล้านไลค์, รับจ้างกดไลค์, กด Like, ปั้มไลค์เฟสบุ๊ค, โกงไลค์, บริการปั้มไลค์แฟนเพจฟรี, ซื้อไลค์แฟนเพจ, รับทำไลค์แฟนเพจจำนวนมาก, ปั้มยอดไลค์เป็นคนไทย 100%, ปั้มไลค์รูป Facebook, ไลค์แฟนเพจราคาถูก, ไลค์เพจ, Up Like Fanpage, เพิ่ม Like, รับทำเพจสินค้าพร้อมยอดไลค์, ปั้มไลค์ราคาถูก, เพิ่มไลค์แฟนเพจ ราคาถูก, รับจ้างเพิ่มไลค์, รับไลค์ครบวงจรทั่วไทย, ปั้มเพจ, ไลค์แฟนเพจ, จ้างเพิ่มไลค์, ปั้มไลค์เพจคนไทย, เพิ่มไลค์เพจ ราคาถูก, เพิ่มไลค์คนไทย, Pump Like, ปั่นไลค์, รับปั้มไลค์เพจ, ปั้มไลค์ครบวงจร, ปั้มไลค์มือถือ, กดไลค์, รับทำเพจเฟสบุ๊ค, ปั้มไลค์ง่ายๆ, ไลค์แฟนเพจเฟสบุ๊ค, กดไลค์รูป, แฟนเพจพร้อมยอดไลค์, ปั้มไลค์รูป, Add Like Fanpage, ปั้มไลค์ฟรี, รับทำไลค์ครบวงจร
ปั้มไลค์.com แหล่งแลกไลค์สำหรับคนไทย ระบบแลกไลค์ที่ดีและเสถียรที่สุด ในปัจจุบัน! ปั๊มไลค์ ปั๊มไลค์บนมือถือ แลกไลค์ โกงไลค์ แฮกไลค์ รูป โพส สเตตัส วีดีโอ คอมเม้น แฟนเพจ ผู้ติดตาม Like Hacklike Pumplike Instagram Youtube Twitter และอีกมากมาย ฟรี!
ซื้อไลค์แฟนเพจ, ซื้อไลค์แฟนเพจคนไทย, รับกดไลค์เพจ, เพิ่มยอดไลค์แฟนเพจ, บริการปั้มไลค์แฟนเพจ