ये उन दिनों की बात है, जब हवाई यात्रा आम लोगों के लिए नहीं हुआ करती थी और हवाई अड्डे तो फिर बहुत ही खास होते थे. आने वाले को लेने, पूरा कुनबा सज धज कर आया करता था.?
साथ में फूल भी होते थे और कैमरा भी. अब क्योंकि यात्रा ख़ास होती थी तो सामान भी खास होता था और उसके साथ सामान की ट्रोली चलाना भी एक शान की बात.
तब आमतौर पर हवाई जहाज विदेश जाने के लिए ही उपयोग में लाये जाते थे तो अपनी पहली हवाई यात्रा (मास्को जाने के लिए) से पहले जो सबसे पहला सवाल मैंने पापा से पूछा था वह था – पापा, हवाई जहाज में टॉयलेट कहाँ होता है?