अमरीका के एक प्रसिद्ध लेखक रे ब्रैडबेरि का कहना है कि अपनी आँखों को अचंभों से भर लो, जियो ऐसे कि जैसे अभी दस सेकेण्ड में गिर कर मरने वाले हो, दुनिया देखो, यह कारखानों में बनाए गए या खरीदे गए किसी भी सपने से ज्यादा शानदार है.
वाकई घुमक्कड़ी, यायावरी या पर्यटन ऐसी संपदा है जो आपके व्यक्तित्व को अमीर बनाती है और शायद इसलिए आजकल यह दिनों दिन बेहद लोकप्रिय होती जा रही है.
देशों, स्थानों की खोज से शुरू हुई यात्राएं, धार्मिक तीर्थ यात्राओं से होती हुई आज – स्वास्थ्य, ज्ञान, व्यापार और सबसे अधिक मनोरंजन तक पहुँच गईं हैं और आलम यह है कि अब फुर्सत के कम से कम पलों में भी हम छोटी ही सही किसी यात्रा पर निकल जाने के लिए लालायित और बेचैन रहते हैं. शायद यही वजह है कि कुछ देश तो सिर्फ पर्यटन से ही विकसित हुए हैं और आज भी मुख्यत: उसी पर निर्भर हैं.
जहाँ फ़्रांस दुनिया का ऐसा देश है जहाँ सबसे अधिक पर्यटक जाते हैं वहीँ स्विट्जरलैंड, स्पेन, ग्रीस आदि ऐसे देश हैं जहाँ की लगभग पूरी अर्थव्यवस्था ही पर्यटन पर चलती है. स्विट्जरलैंड ने अपने खूबसूरत पहाड़ों और प्रकृति को इतनी खूबसूरती से सहेजा है कि यात्री उसकी ओर खिचे चले जाते हैं वहीँ स्पेन ने अपने समुद्री तटों को पर्यटन का मुख्य आकर्षण बनाया है. अमरीका अपने वैभवपूर्ण लॉस वेगास के लिए प्रसिद्द है तो भारत में गोवा के तट, राजस्थान की एतिहासिक इमारतें और दक्षिण के अद्दभुत मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र हैं.
कहने का तात्पर्य यह कि प्रत्येक देश या स्थान की अपनी विशेषताएं होती हैं परन्तु उन्हें पर्यटन के लिए आकर्षक बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक होता है उन्हें यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुलभ और सुविधाजनक बनाना. और यहीं पर कुछ स्थान दूसरे कुछ स्थानों से बाजी मार ले जाते हैं.
यूँ दुनिया का हर देश क्या हर स्थान किसी न किसी मायने में एक दूसरे से भिन्न होते हैं. आपको यदि यात्रा करनी ही है तो यह बिलकुल जरुरी नहीं कि आप कोसों दूर किसी मशहूर विदेशी जगह पर जाएँ. अपने आसपास ही, कहीं, कुछ दूरी पर जाकर देखिये, मन की आँखें खोलिए तो आप पायेंगे वहाँ भी बहुत कुछ ऐसा है दूसरों से जुदा है.
इंग्लैंड में लन्दन से सिर्फ दो घंटे की ड्राइव पर, दक्षिण पश्चिमी और मध्य इंग्लैण्ड में स्थित, प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण एक इलाका है “कोट्स वोल्ड” करीब पच्चीस मील में फैले हुए इस क्षेत्र में छोटे छोटे कई एतिहासिक और पुरातन गाँव हैं, गाँवों के बीच से बहती हुई नदियाँ हैं, छोटे छोटे टीले से पहाड़ हैं. एक महानगर और दुनिया की आर्थिक राजधानी के इतने करीब होने पर भी एक बिलकुल नया परिवेश और वातावरण वहाँ देखने को मिलता है. सडकों से लेकर घरों तक और दुकानों से लेकर वहाँ के निवासियों तक में एक स्पष्ट भिन्नता दिखाई पड़ती है.
पर्यटन हमारे लिए ऐसी ही नई दुनिया के दरवाजे खोलता है. अपनी सिमटी हुई दुनिया से निकाल कर अलग संस्कृति, परिवेश, खानपान आदि से हमें अवगत कराता है और हमें बताता है कि तुम जहाँ जीते हो वह इस क़ायनात का एक बेहद छोटा सा टुकड़ा है. अपने कुएँ से बाहर निकलो और देखो कि यह संसार कितना बड़ा और विविध है.
एक रोमन स्टोइक दार्शनिक सेनेका के अनुसार – यात्रा और स्थान में बदलाव मन में नई शक्ति का संचार करते हैं. तो यदि आपको भी चाहिए यह मन की शक्ति तो निकलिए अपने खोल से, बंद कीजिये अपने कमरे में लगे टेलीविजन को और निकल पढ़िये जहाँ भी डगर ले चले.
वैसे भी किसी शायर ने क्या खूब कहा है –
मस्तूल तन चुके हैं बहती बयार में,
बाहें फैलाए दुनिया तेरे इंतज़ार में.
पर्यटन के लाभ से अवगत कराती अच्छी पोस्ट ।
पर्यटन के लाभ से अवगत कराती अच्छी पोस्ट ।
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल सोमवार (26-09-2016) के चर्चा मंच "मिटा देंगे पल भर में भूगोल सारा" (चर्चा अंक-2477) पर भी होगी!
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
nice
Nice
certainly like your website however you have to test the spelling on quite a few of your posts. Several of them are rife with spelling problems and I to find it very bothersome to inform the reality nevertheless I will definitely come again again.
Hello. fantastic job. I did not anticipate this. This is a impressive story. Thanks!
I have learn some excellent stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting. I wonder how much attempt you put to make any such wonderful informative web site.