जी हाँ झुलस रहा है लन्दन. यहाँ  पारा  आज  ३२ डिग्री तक पहुँच गया है जो अब तक के  साल का  का सबसे गरम दिन है .यहाँ के मेट ऑफिस के अनुसार अगले २ दिन तक यही स्थिति रहेगी. .



जहाँ लन्दन के पार्क और समुंद्री तट लोगों से  भरे पड़े हैं वहीँ  ऑफिस में लोग ब्रेक में सूर्य किरणों  का आनंद ले रहे हैं. अस्पतालों  में आपातकालीन दुर्घटनाओं  के लिए बन्दोबस्त्त किये जा रहे हैं… NHS (नेशनल हेल्थ सर्विस ) ने लोगों को हिदायत दी है कि खुले हुए सूती कपडे पहने ,अपने मुँह  और गर्दन पर बराबर  ठंडे पानी के छींटे मारते रहे और जहाँ तक हो सके  घर के सबसे ठंडे  कमरे का प्रयोग करें.(आमतौर पर यहाँ कहीं भी पंखे तक नहीं लगे होते.).



बच्चों के स्कूलों  से हिदायतें  आ रही हैं कि बच्चों को गर्मी से बचाने वाली टोपी और छाते के साथ भेजा जाये, उन्हें पानी की पर्याप्त बोतले दी जाएँ . स्कूल में खेल के समय  बच्चों  को बाहर नहीं ले जाया जा रहा.. स्कूल के अन्दर ही रखा  जा रहा है .
लन्दन के पार्क शुष्क खतरे  का डिब्बा  बने हुए हैं और फायर फाइटर  घास में  आग लगने की आशंका से बचने के लिए तैयारियां   कर रहे हैं .
.ब्रिटेन में  ८० साल के बाद ये सबसे शुष्क ६ महीने हैं. 
हायेड  पार्क की हमेशा हरी भरी रहने वाली घास भूरी  और निर्जीव सी हो गई है .
सभी समाचार पत्र और समाचार चैनल  इसी खबर और गर्मी से बचाव हेतु हिदायतों से अटे पड़े हैं
तो जी ये हाल है लन्दन का दो  दिन ३२ डिग्री तापमान होने से  …..
और हम यह सोच सोच कर पिघल रहे हैं कि हमारे देशवासियों का वहाँ  ४८ डिग्री में क्या हाल होगा..
शिखा वार्ष्णेय 
लन्दन से