जी हाँ …हम बेकार ही विदेशी इवेंट्स मनाने में हंगामा करते हैं ..कि वेलेंटाइन डे. क्रिसमस ..विदेशी त्यौहार है हम नहीं मनाएंगे इनसे हमारी संस्कृति को खतरा है..परन्तु और कुछ हो न हो थोड़ी व्यावहारिकता, और डिप्लोमेसी हमें इन अंग्रेजों से सीख ही लेनी चाहिए..हमसे ,हमारे ही बारे में सब जानकार अपना फायदा कैसे किया जाता है ये गुण बेशक अंग्रेजों से ज्यादा किसी में नहीं …खैर आते हैं मुद्दे पर

लन्दन के क्लास ५ के पाठ्यक्रम में इतिहास और भूगोल विषय के अंतर्गत आता है इंडिया..तो उस टॉपिक को बच्चों को ठीक तरह से समझाने के लिए मनाया जाता है इंडिया डे…..इस दिन पूरे स्कूल को भारतीय ढंग ( साड़ियों, दुपट्टों ) से सजाया जाता है…क्लास में रंगोली बनाई जाती है…बच्चों को कुछ पारंपरिक भारतीय कलाएँ यानि ..जयपुरी प्रिंटिंग ,रंगोली बनाना, मेहन्दी लगाना सिखाया जाता है….कुछ भारतीय बच्चों के अभिभावक को मेहमान के तौर पर बुलाया जाता है कि वो आकर बच्चों को हिंदी की कहानी सुनाये, और भारत के बारे में कुछ तथ्य बताएं
डांस सिखाती सोम्या
सबसे मजेदार होती है उस दिन होने वाली एसेम्बली जिस में हिंदी फ़िल्मी गानों पर बच्चे भारतीय परिधान पहन कर डांस करते हैं ..और उसे सिखाने के लिए कुछ भारतीय बच्चों को बड़े स्कूलों से ( बड़ी क्लास के बच्चों को ) बुलाया जाता है.(.इस बार मेरी बेटी को बुलाया गया और इसके एवज़ में स्कूल से उसे £१० के बाउचर्स मिले एक ज्वेलरी शॉप के तो वो सारा दिन उछलती रही अपनी पहली मेहनत कि कमाई पाकर 🙂 सभी देश , धर्म के बच्चों को लहंगा,और कुरते पजामे ,दुप्पटे पहन कर भारतीय धुनों पर कमर मटकाते देख कर जो प्यारा अहसास होता है उसकी कल्पना बिना उन्हें देखे नहीं कि जा सकती..और बच्चे इस दिन का इंतज़ार पूरे साल बेसब्री से करते हैं..
मसालेदार भारतीय भोजन
हाँ और इसके साथ ही होती है भारतीय खानपान से परिचित कराने के लिए एक छोटी सी पार्टी जिसमें स्कूल में ही भारतीय भोजन बनवाया जाता है ..दाल, चावल, करी, नान, सब्जी आदि …और उसे पारंपरिक ढंग से बच्चों को परोसा जाता है..जिससे वो उनमें प्रयोग होने वाले मसलों से वाकिफ हो सके.खाते वक़्त ढूध से सफ़ेद बच्चों के चेहरे लाल पढ़ जाते हैं ..और हर कोई कहता सुनाई पड़ता है “Oh God its quite HOT.

कुल मिलाकर ये एक बहुत ही अच्छा माहौल होता है…और बच्चे और टीचर सभी इसका भरपूर आनंद लेते हैं..बच्चों को पढ़ाने का ये रचनात्मक तरीका सचमुच बहुत प्यारा,और रोचक है..जिससे बच्चे बहुत आसानी से भारत के बारे में ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं .और बच्चों में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना भरने का एक बेहतरीन और सराहनीय प्रयास भी .