लन्दन का तापमान आजकल उंचाई पर है .पारा २४ डिग्री पर पहुँच गया है .ये शायद पहली बार है जब यूरोप में सबसे ज्यादा तापमान लन्दन में है लोग अपनी ईस्टर की छुट्टियों में इस बार स्पेन या फ्रांस नहीं जा रहे बल्कि लन्दन में ही सूर्य देवता को नमन कर रहे हैं . समुद्री किनारों पर जैसे सैलाब उमड़ आया है. लन्दन ग्लोबल शहर है अत: इसके समुद्री बीचों पर भी विभिन्नता देखते ही बनती है .समुद्र की लहरों के साथ सूर्य स्नान करते, जरुरत से ज्यादा कपड़ों में भी लोग दिख जाते हैं और कुछ जरुरतभर भी पहनने की जहमत नहीं उठाते.उन्हें देख कर मुझे महाभारत की वो कहानी याद आती है. जहाँ गांधारी ने दुर्योधन को सुरक्षा कवच से नवाजने के लिए उन्होंने अपनी दिव्य दृष्टि के सामने आने को कहा था और अपने लिहाज के चलते दुर्योधन के शरीर का कुछ हिस्सा असुरक्षित रह गया था. जो उसकी मौत का कारण बना. हमारी पौराणिक  कहानियों से हमने कुछ सीखा हो या नहीं, पर लगता है पश्चिम के देशों ने बहुत प्रेरणा ली है इसलिए सूर्य देवता की खास मेहरबानी से मिले कुछ मौकों को वे शर्म लिहाज में गवाना नहीं चाहते. आखिर साल में इन कुछ दिनों से  मिली खुराक से ही साल भर उनका शरीर सुरक्षित रहता है अत: शरीर के किसी भी हिस्से को वे सूर्य की दिव्य दृष्टि से वंचित नहीं रखना चाहते. इस बार तो तापमान भी ऊपर था उसपर लम्बा सप्ताहांत समुद्री किनारों पर गज़ब का रुझान है.



अब इस गर्मी की वजह तापमान के अलावा राजकुमार विलियम और कैट की शादी भी हो सकती है .जिसकी तैयारियों में लन्दन व्यस्त है और और २९ अप्रैल का लन्दन के नागरिक बड़ी बैचेनी और उत्साह  से इंतज़ार कर रहे हैं.डायना  और राजकुमार चार्ल्स की शादी में जो लोग मौजूद नहीं थे उनके लिए लिए यह भव्य आयोजन देखना एक स्वप्न जैसा है. इस शाही शादी के उत्सव पूरे लन्दन की सड़कों पर मनाये जायेंगे सड़क के दोनों तरफ जनता का हुजूम होगा और बड़ी बड़ी स्क्रीन पर आयोजन को दिखाया जायेगा.उस दिन सेंट्रल लन्दन की सभी सड़कें यातायात के लिए बंद होंगी. .

मंदी के वावजूद इस शाही शादी में बाजार बेहद गर्म हैं. लन्दन के बाजार राजकुमार और उनकी होने वाली दुल्हन के फोटो से सुसज्जित उत्पादों से भरे हुए हैं दुल्हे दुल्हन की फोटो वाले ७५०-००० ओएस्टर कार्ड (लन्दन के ट्रेवल पास)  दस पौंड्स  में दुकानों में आ गए  हैं ( दुगनी कीमत सामान्य कार्ड से ),वहीँ इनकी तस्वीरों वाले कप ,टी शर्ट,फोटो फ्रेम आदि से बाजार अटे पड़े हैं और दुगुनी तीनगुनी  कीमत पर लोग खरीद भी रहे हैं.
और तो और लेखकों में भी प्रिन्स  की शादी और उनके रोमांस को लिखने की  होड़ सी लग गई है .लेखकों को इस शाही रोमांस पर मिल्स एंड बूम्स टाइप के नोवेल को लिखने के लिए उत्साहित किया जा रहा है ,और इसी लिए रोमांटिक फिक्शन प्रकाशित करने वाले प्रकाशकों ने “रोयल रोमांस लेखन वर्क शॉप” आयोजित किये हैं .पिछले सप्ताह मिल्स एंड बून की लेखिका शेरोन केन्द्रिक ने एक टी शॉप में एक आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह मुख्य चरित्रों को लिखा जाता है. उनके ख़याल से राजकुमारी को लम्बा,सेक्सी और एक्जोटिक  दिखाना चाहिए .उनका कहना था कि एक राजकुमार से शादी करना हर लड़की का सपना होता है.और मंडेटेरेनियन हीरो बहुत चर्चित होते हैं.पाठकों को ऐसे अमीर हीरो भी पसंद आते हैं जो दान धर्म करते हैं.
और किसी भी लेखक को शाही शयन कक्ष में आने में किसी शर्म या लिहाज कि जरुरत नहीं .उन्हें खुलकर इन दृश्यों को लिखना चाहिए.और इन दृश्यों में हमारे नायक और नायिका के बीच मजबूत कैमिस्ट्री दिखाई  देनी चाहिए.शेरोन केन्द्रिक ने कहा कि आखिरकार मिल्स एंड बूंस में हमेशा ही आकर्षक सेक्स को महत्ता दी जाती है और यहाँ भी यही होना चाहिए और इसका अंत भी सुखांत होना चाहिए.ऐसे ही कई वर्क शॉप जगह जगह चलाये जा रहे हैं और युवा लेखकों को शाही रोमांस पर पुस्तकें और उपन्यास लिखने को उत्साहित किया जा रहा है. .
जो भी हो २९ अप्रैल को इस शाही शादी वाले दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है.और एक मई  के बैंक होलीडे को  मिलाकर  चार दिन की छुट्टियाँ मिल गई हैं यानि एक और लम्बा सप्ताहांत और मौसम के विभाग के अनुसार सूर्य देवता भी मेहरबान रहने वाले है राजकुमार की शादी पर .तो कुल मिलाकर अगले सप्ताह तक  मौसम और माहौल बहुत गर्म रहने वाला है ….यानि हॉट हॉट हॉट…
—