लन्दन में ओलम्पिक जोश अपने चरम पर है.27 जुलाई को उद्घाटन समारोह है.परन्तु अफ़सोस यह कि हमें उद्घाटन  की तो क्या पूरे खेलों में से किसी एक की भी टिकट नहीं मिली है. और हमें ही नहीं, हमारी पहुँच में जितने भी लोग हैं किसी को भी नहीं मिली है.ऐसे में हमने सोचा कि क्यों फिर ये छुट्टियां बर्बाद की जाएँ, जब घर में बैठकर टी वी पर ही देखना है तो कहीं भी देख लेंगे. इसलिए इन खेलों को इनके भरोसे पर छोड़ कर हम तो अपने देश जा रहे हैं अगले हफ्ते.
हाँ एक अफ़सोस रहेगा की आपको इन खेलों का सीधा विवरण नहीं सुना पाऊँगी. परन्तु इस रविवार यानि 22 जुलाई को ओलम्पिक टॉर्च हमारे इलाके से निकली अब रविवार को सुबह 6 बजे उसे देखने निकलना थोडा भारी पड़ता है. परन्तु हमने सोचा खेल न सही उसकी टॉर्च ही सही. कुछ तो आप लोगों को दिखा सकूँ शायद खेलों में शामिल न होने की कुछ भरपाई हो सके.तो लीजिये ये देखिये ओलम्पिक टॉर्च रिले की कुछ झांकियां।

22/7/2012- स्थान- गेंट्स हिल (रेडब्रिज ) लन्दन।
1-हम समय से काफी पहले पहुँच गए थे.क्या करें आदत से मजबूर हैं..तब माहौल कुछ यूँ था।

2-यानि ज्यादा लोग नहीं थे।

3-फिर हाल कुछ यूँ हो गया।यानि हाउस फुल 

4- पब्लिक से बतियाती पुलिस , इंतज़ार की घड़ियाँ 
5- लाफिंग और फ्रेंडली पुलिस -सिर्फ कागजों में ही नहीं असल में भी ..लोगों से हाथ मिलाते हुए। 
7-  ये सबसे पहला वाहन .
11-और अब आई यह टॉर्च जिसका था इंतज़ार …
12-और ये लोकल स्कूल की बच्चियाँ जो टॉर्च के आगमन के सम्मान में प्रतीक्षारत लोगों के लिए अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर रहीं थीं।खेल भावना में हमसे अच्छा कौन ??
चलिए अब आप लोग लुत्फ़ उठाइये इन तस्वीरों का और उसके बाद खेलों का. अब हम ..दिल्ली, मुंबई , भोपाल,लखनऊ आदि घूमते  हुए फिर मिलेंगे करीब 1 महीने बाद यहीं स्पंदन पर ..तब तक खुश रहिये आबाद रहिये…