सुबह की चाय की प्याली और
रफ़ी के बजते गीतों के साथ
एक हुड़क आज़ भी
दिल में हिलकोरे सी लेती है
दिल करता है छोड़ छाड़ कर
ये बेगाना देश और ये लोग
ऊड जाएँ इसी पल
थाम कर अपनो के प्रेम की कोई डोर।
मन पंछी उड़ान भर रहा था
उसके अपने ख़यालों में कि
हक़ीक़त ने ली अंगड़ाई
और ला पटका उसे धरातल पे।
लगा सोचने अपनी धरती
अपने लोग और रीत रिवाज़
क्या अब दे पाएँगे उसको
जीवन के ये सुख सारे
क्या विदेश में पले बच्चों को
वो वहाँ स्थापित कर पाएँगे
जहाँ उनके उच्चारण पर साथी उनके
अंग्रेज का बच्चा कह चिढ़ाएँगे
यहाँ रंगभेद की नीति झेली तो
वहाँ जातिवाद का शिकार हो जाएँगे
उखाड़ कारोबार की जड़ें यहाँ से
क्या वहाँ फिर रोप पाएंगे
उस बहन के सपनो का क्या
जो सजे हैं विदेशी दहेज की आस से
और घरवालों की महेंगी ख्वाईशें
वे वहाँ कैसे पूरी कर पाएँगे
इतने दिलो को तोड़ कर
क्या वे अपना दिली सुकून पा पाएँगे?
इसी कशमकश में बीती रैना
भोर हुई तो विचार यूँ झटके सारे।
सोचा कर ज़िमेदारियों को पूरा
बुढ़ापे में वतन चले जाएँगे
जिस धरती पर जनम लिया था
उसी मिट्टी में गर्क तो हो पाएँगे.