
काली अँधेरी रात से हो सकता है
डर लगता हो तुमको
मैं तो अब भी स्याह रात में
तेरी याद का दिया जलाती हूँ।
ये दिन तो गुजर जाता है
दुनिया के रस्मो रिवाजों में
रात के आगोश में अब भी,
मैं गीत तेरे गुनगुनाती हूँ।
दिन के शोर शराबे में
सुन नहीं सकता आहें मेरी
इसलिए रात के संन्नाटे में
तुझे मैं पुकारा करती हूँ।
सूरज की सुर्ख तपिश में
जो घाव दिए तुने मुझको
शीत रात्रि में आँखों के नम् पानी का
मलहम उनपर लगाती हूँ।
ऐसी ही एक रात में हाथ पकड़,
फिर मिलने का वादा किया था तुने
उसी आस के सपने इन पलकों पर ,
हर अकेली रात मैं सजाती हूँ।
उजाले मैं देख नहीं सकती
जो तस्वीर तेरी इन आँखों से
रात के घुप्प अँधेरे मैं उसे
इन उँगलियों से पड़ जाती हूँ।
जीने को जिन्दगी अपनी ,
करते हों इंतज़ार लोग सुबह का
में तो अँधेरी काली रातों में
अपना जीवन जी जाती हूँ.
You have noted very interesting details! ps nice site. “There’s always one who loves and one who lets himself be loved.” by W. Somerset Maugham.
I cannot thank you enough for the article post. Really Great.
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.