.

.यहाँ यूरोप में होलिडेज पर जाने का बहुत रिवाज़ है….जब देखो जिसे देखो होलिडेज पर निकल जाता है …काम का क्या है ? होता रहेगा…रोज़ ही होता है और जहाँ जरा ज्यादा काम का बोझ हुआ कह दिया ..कि हम तो होलिडेज पर जा रहे हैं आकर देखेंगे .यहाँ हर कोई तीन महीने में एक बार एक हफ्ते के लिए तो छुट्टियां मना ही आता है ..हवा पानी बदलने के लिए ,दिमाग तारो ताज़ा करने के लिए ..

.वैसे ये बीमारी मुझे भी है ..बचपन से ही पापा ने लगा दी थी …हर २-३ महीने में कहीं घूमने के लिए न जाने को मिले तो घर काटने को दौड़ने लगता है …चार दीवारियों से भयानक सी आवाजें आने लगती हैं..दिमाग का एक हिस्सा हमेशा १६० डिग्री पर रहता है जिस पर बच्चे यदि चाहें तो अंडा तो फ्राई कर ही सकते हैं
.पर हाय रे नसीब … हम भारतीयों की किस्मत ऐसी कहाँ ..वो तो युरोपे में रहे हैं या झुमरीतलैया में, काम के मारे बेचारों को होलिडेज ( आराम के दिन ) तो क्या एक गरीब दिन भी नसीब नहीं होता .जब तक की दादी .या नानी को बीमार न कर दिया जाये…अब क्या करें ,मन तो नहीं करता पर मजबूरी है आखिर इंसान तो हम भी हैं ..साल में एक बार तो होलिडेज मनाने का न सही पर घर जाने का हक तो हमें भी है.रोज़ की वही दिनचर्या…सुबह से शाम तक की चकार्धिन्नी …घर- बाहर के काम, बच्चे और फिर ये ब्लॉग…. ये भी तो लिखना होता है न…उस पर एक साल होते होते घर वालों कि यादें भी कचोटने लगती हैं ..तो हमारे लिए तो बहुत जरुरी हो जाता है साल में कम से कम एक बार आपनी मिट्टी को चख आयें ..ऊंट कि तरह प्यार- दुलार इकठ्ठा भर लायें मन की थैली में जो यहाँ रेगिस्तान में आगे का एक साल कुछ सुकून से निकल जाये…कुछ चाट -पकवान खा आयें कि ये कमबख्त जीभ कुछ रमा हो जाये फिर से यहाँ बेक्ड बीन्स और टोस्ट खाने के लिए.हालाँकि ये सारे अरमान निकलने के चक्कर में एक हफ्ता तो बीमारी में ही निकल जाता है ..पर फिर भी… अब ” दिल तो है दिल ..दिल का एतबार क्या कीजे…आ गया जो गोलगप्पों पे प्यार क्या कीजे..?

सो जी हम जा रहे हैं होलिडेज पर… और कहीं नहीं, अपने ही देश में, अपनों से मिलने .कुछ अपनी कहने .कुछ उनकी सुनने..हाँ आप लोगों को और अपने इस प्यारे ब्लॉग को मिस तो करेंगे थोडा सा..पर उम्मीद है आप लोग इसका ख्याल रखेंगे …और इसे भूलेंगे नहीं ..सो आप अभी तो चले जाइएगा… कब तक रहेंगे यहाँ ….( एक महीने तक थोड़े बैठे रहिएगा यहाँ ) पर फिर लौट के जरुर आइयेगा .हम जल्दी ही मिलेंगे ..एक छोटे से ब्रेक के बाद..
.Hey INDIA here I come………..….